Bawana News: दिल्ली के बवाना में एक पुरानी इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक इमारत काफी जर्जर हालत में थी और खाली पड़ी हुई थी. वही बवाना इलाके के लोगों का कहना है कि इस इलाके में पुरानी पड़ी इस इमारत के अलावा कई और ऐसी इमारतें हैं जो कि जर्जर हालत में है और कभी भी गिरने को तैयार खड़ी हुई है.


इलाके में हैं दर्जनों जर्जर इमारतें
बवाना इलाके के लोगों का कहना है कि इस इलाके में ऐसी दर्जनों इमारतें हैं जिनकी हालत जर्जर है,  जिनकी नींव और पिलर खोखले हो चुके हैं. बवाना गाँव के रहने वाले स्थानियों ने बताया की कांग्रेस की सरकार के वक्त बवाना इलाके में राजीव रतन आवास योजना के तहत 3 मंजिला दर्जनों बिल्डिंग बनाई गई थी, लेकिन बनाये गए फ्लैट किसी को अलॉट नहीं किये गए. सभी फ्लैट खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह खाली पड़े हुए फ्लैट चोरों और नशा करने वालों का अड्डा बन चुके हैं.


नशेड़ियों और चोरों का बना अड्डा
लोगों का कहना है कि इन खाली पड़े फ्लैटों में ना केवल नशेड़ी और मवाली बैठकर शराब न शादी करते हैं बल्किहर रोज़ चोर और नशा करने वाले लोग इमारतों की नींव और पिलर में से सरिया और लोहे का सामान निकाल कर ले जाते है, चोरों और नशा करने वालों ने इलाके की सारी इमारतें इसी तरह से खोखली कर दी है, सभी बिल्डिंग में जहाँ जहाँ सरिया लगता है वहां से सरिया निकाल लिया गया है, और उनको खोखला कर दिया गया है. आवास योजना के तहत बनी कोई ऐसी इमारत नहीं है जो सही सलामत बची हो, सभी खोखली हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है.


बवाना इलाके में रहने वाले स्थानियों का कहना है कि यहां चोरों और नशेड़ियों ने सभी इमारतों के नींव, पिलर, सीढ़ियों में से सरिया निकाल लिया है इसके साथ ही इलाके के सभी सीवर के ढक्कन भी चोरी हो चुके है, क्योकि उसमें सरिया होता है, इस इलाके से गुज़रते वक्त देख कर चलना पड़ता है क्योकि यहां जगह जगह सीवर खुले हुए है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इस बाबत शिकायत की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है, उन्होंने ये भी बताया कि आए दिन चोर और नशेड़ी पास में खेत में से मोटर और ट्यूबवेल भी चुरा कर ले जाते हैं.


शुक्रवार को गई थी 4 लोगों की जान
दरअसल दिल्ली में बवाना इलाके में शुक्रवार दोपहर राजीव गांधी आवास योजना के तहत बनी इमारत धराशाही हो गयी, पुलिस के मुताबिक 3 मंजिला बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी, हादसे में इमारत के मलबे में कुल 6 लोग दब गए, जिसमें 9 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 2 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, फिलहाल रेस्क्यू आपरेशन का काम खत्म हो गया है.


गिरी हुई बिल्डिंग के रेस्क्यू आपरेशन में शामिल फायरकर्मी ने बताया कि इस बिल्डिंग के गिरने की वजह भी यही थी कि उसकी नींव और पिलर खोखले हो चुके थे और सपोर्ट बिल्कुल खत्म हो चुका था, जिससे वो खड़ी हो सकती थी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Viral Video: युवक करता था लकड़ी की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आया DCW


Delhi Schools: दिल्ली में 14 फरवरी से खुलेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य, जानें और क्या हैं नियम