ICU Beds in Delhi Hospitals: लगातार चौथे दिन राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है. दिल्ली सरकार भी कोरोना और ओमीक्रॉन की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में दिल्ली कोरोना ऐप पर दिल्ली के सभी अस्पतालों में मौजूद बेड को लेकर लाइव अपडेशन दिया जा रहा है. दिल्ली कोरोना ऐप जो कि दिल्ली सरकार की ओर से चलाया जा रहा है और इस एप्लीकेशन पर दिल्ली के सभी अस्पतालों में मौजूद कोरोना बेड को लेकर जानकारी उपलब्ध है.


ऐप के जरिए अस्पतालों में खाली की बेड ले जानकारी
दिल्ली कोरोना एप्लीकेशन पर कोविड-19 बेड से लेकर कोविड-19 ऑक्सीजन बेड, कोविड-19 ICU बेड और कोविड-19 ICU बेड विद वेंटिलेटर बेड की जानकारी मौजूद है. इस एप्लीकेशन के जरिए पहले की तरह आपको हर एक अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने बेड भर चुके हैं इसकी लाइव अपडेट मिलती है. यह ऐप हर मिनट अपडेट होता है. 18 जनवरी मंगलवार रात 9:00 बजे तक दिल्ली कोरोना एप्लीकेशन पर कोविड-19 बेड की कुल संख्या 15611 है, जिसमें से 2738 बेड भर चुके हैं और 12873 बेड खाली हैं. वहीं ऑक्सीजन बेड की कुल संख्या 14665 है, जिसमें से 2629 बेड ऑक्यूपाइड हैं और 12834 बेड वैकेंट हैं.


3636 ICU बेड हैं खाली
दिल्ली कोरोना एप्लीकेशन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में  आईसीयू बेड की संख्या 4481 है जिसमें से 845 आईसीयू बेड भर चुके हैं 3636 बेड खाली हैं. और आईसीयू विथ वेंटिलेटर बेड की कुल संख्या 1996 हैं जिसमें से 281 बेड भरे हुए हैं और 1715 बेड खाली हैं. यह अपडेट मंगलवार 18 जनवरी रात 9:00 बजे तक का है. दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक दिल्ली के कई अस्पतालों में 50 से कम ही बेड बचे हैं. जिसमें दिल्ली का ईएसआईसी ओखला, कलावती सरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल, ईएसआईसी झिलमिल, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टीबी एंड रेस्पिरेट्री डिजीज, वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका, मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका, लाजपत नगर स्थित मूलचंद खैराती राम हॉस्पिटल, सर गंगा राम अस्पताल समेत कई बड़े ऐसे अस्पताल शामिल है जिसमें कि 50 से कम कोविड-19 बचे हैं.


कलावती सरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल में खाली नहीं है ICU बेड
केंद्र सरकार के कलावती सरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक भी आईसीयू बेड नहीं बचा है. इसके अलावा ईएसआईसी ओखला अस्पताल में केवल दो आईसीयू बेड ही खाली है, इसके साथ ही सर गंगा राम अस्पताल, होली फैमिली हॉस्पिटल ओखला, इंद्रप्रस्थ अपोलो सरिता विहार, बीएलके हॉस्पिटल पूसा रोड, फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग, जैसे बड़े अस्पतालों में एक भी आईसीयू विथ वेंटीलेटर बेड खाली नहीं है. दिल्ली के हर एक सरकारी और प्राइवेट अस्पताल की जानकारी दिल्ली सरकार के इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध है. जिससे कि आप कभी भी यह देख सकते हैं कि किस अस्पताल में कौन सा बेड खाली है और आप एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर लगाने की जगह एप्लीकेशन पर चेक करके अस्पताल जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Booster Dose: वैक्सीन लेने के बाद भी क्यों हो रहा ओमिक्रोन, बूस्टर डोज और प्रिकॉशन डोज में कोई अंतर है? यहां जानें


Republic Day Parade 2022: बेहद भव्य होगा इस बार गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट, 75 फाइटर जेट करेंगे ताकत का प्रदर्शन