Delhi Corona Vaccination: दिल्ली सरकार कोरोना टीकाकरण 100 फीसदी हो जाए और सभी लोगों को दोनों डोज लग जाएं, इसको लेकर खास कदम उठ रही है. दिल्ली सरकार उन सभी लोगों को फोन भी करवा रही है, जिन्हें दूसरी डोज नहीं लगी है. उन्हें फोन के जरिए वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए कहा जा रहा है और अगर कोई दिक्कत है तो उसे दूर भी किया जा रहा है. इसके लिए सभी जिले के डीएम ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया.


दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीएम ऑफिस को कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से सुबह से लेकर शाम तक उन लोगों फोन किया जाता है जिन्हें पहली डोज लग चुकी है और उनकी दूसरी डोज बाकी है. इस कंट्रोल रूम में मौजूद सभी सिविल डिफेंस वालंटियर ऐसे लोगों को फोन करते है जिनकी वैक्सीन की दूसरी डोज में काफी देर हो चुकी है. इसके अलावा उन्हें उनके घर के पास चल रहे टीकाकरण केंद्र की जानकारी भी दी जाती है.


दिल्ली सरकार ने अपने सभी डीएम कार्यालयों में कोविड टीकाकरण कंट्रोल रूम तैयार किया है, जहां टीकाकरण के अलावा अब इस बात को भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग दोनों डोज लें. इसके लिए ऐसे लोगों का डेटा लिया जाता है जिनकी दूसरी डोज का समय हो जाने के बाद भी वैक्सीन नहीं ली है. ऐसे लोगों को फोन कर वैक्सीन दूसरी डोज लेने के अलावा देरी की वजह भी पूछी जाती है. सुबह से शाम ऐसे हज़ारों लोगों को फोन किया जाता है और देरी की वजह इन सबकी रिपोर्ट भी तैयार की जाती है.


Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर घटी, पिछले 24 घंटे में आए 12 हजार से कम मामले


इस मसले पर साउथ ईस्ट दिल्ली के डीएम विश्वेन्द्र ने कहा, ''ये वालंटियर यहां सुबह से कई ऐसे लोगों को फोन करते हैं जिनकी डोज बाकी है. उनसे डोज जल्द लेने की बात करते हैं. अगर कोई दिक्कत है तो उसका भी हल बताने की कोशिश करते हैं. जैसे टीकाकरण केंद्र कहाँ है और वहां कब जा सकते हैं.''


उन्होंने कहा, ''अगर कोई कहता है कि वैक्सीनेशन सेंटर दूर है या बुजुर्ग है और जा नहीं सकते हैं तो हम घर पर 'हर घर दस्तक' अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित करते है. किसी कोई और दिक्कत है तो उसका निवारण करते हैं ताकि सबको दोनों डोज लग जाएं''


दिल्ली सरकार ने 100% आबादी के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए सभी 11 जिलों में इस तरह का कंट्रोल रूम बनाया है और इसी तरह उन लोगों को फोन किया जाता है जिनकी दूसरी डोज बाकी है.