Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) के लिए रविवार सुबह से वोटिंग जारी है. सुबह 10:30 बजे तक 9% मतदान हो चुके हैं. दिल्ली के पांडवनगर वार्ड समसपुर मतदान केंद्र पर भी मतदान के लिए सुबह से लोगों का आना शुरू हो चुका है. लोग मतदान के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनकी पहली प्राथमिकता इस लोकतांत्रिक उत्सव में भागीदार होकर अपने मत का प्रयोग करना ही देखा जा रहा है. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी उनकी सभी व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है.


मतदान के लिए पहुंच रहे लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पांडव नगर वार्ड के समसपुर मतदान केंद्र पर वोट देकर लौटे अधिवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार का मुद्दा स्वच्छता और भ्रष्टाचार होगा. दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की उम्मीदों से हमने पूरे परिवार के साथ वोट किया है. वहीं एक अन्य मतदाता रवि चौहान ने भी कहा कि दिल्ली के विकास के लिए हमने वोट किया है जिसमें सबसे पहली प्राथमिकता राजधानी को साफ सुथरा बनाना है. 


'परिसीमन के बाद बढ़ेगी जिम्मेदारियां'
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में परिसीमन के बाद 250 वार्ड पर वोटिंग जारी है, जहां अब एक मेयर द्वारा दिल्ली नगर निगम की कमान संभाली जाएगी. इसको लेकरवोट देकर आ रहे मतदाता धीरज गुप्ता ने कहा कि परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या कम हो गई हो, लेकिन जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. अब एक मेयर द्वारा दिल्ली नगर निगम की बागडोर संभाली जाएगी जिसके आगे चुनौतियों के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारियों का भी बोझ होगा.


एक वोटर ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार और एमसीडी में बीते 15 सालों से बीजेपी की सरकार दोनों को हमने देखा है. साथ ही 15 वर्ष पूर्व कांग्रेस की भी एमसीडी में सरकार को हमने देखा है. योग्य और बेहतर उम्मीदवार जो दिल्ली के बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करें, उनसे हमारी उम्मीदें हैं.


यह भी पढ़ें:-


गजब हालात! दो घंटे तक घूमते रह गए मतदाता, पोलिंग बूथ नहीं मिलने पर बिना वोट दिए लौटना पड़ा घर