MCD Elections 2022: दिल्ली में आज (4 दिसंबर) एमसीडी चुनाव (MCD Elections) को लेकर मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में घरों से वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन पश्चिम पटेल नगर में कई मतदाताओं ने इस बात का दावा किया है कि उन्हें पोलिंग बूथ नहीं मिला. लगभग दो घंटे इधर-उधर घुमने के बाद उन्हें बिना वोट दिए वापस घर लौटना पड़ा. 


बता दें कि नाराज और निराश मतदाताओं ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव संचालन में भारी कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. पश्चिम पटेल नगर के एक मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं ने दावा किया कि वे उस बूथ की तलाश में घंटों घूम रहे हैं जहां उन्हें अपना वोट डालना था लेकिन बूथ नहीं मिला. 


'दो घंटे से कर रहे पोलिंग बूथ की तलाश' 


एक मतदाता ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ एक घंटे से ज्यादा समय से घूम रहा है लेकिन अभी भी मतदान के लिए बूथ नहीं मिल रहा है. उसने कहा कि अलग-अलग बूथों पर भेजा जा रहा है, पत्नी ने मतदान किया लेकिन वह नहीं कर पाया, किसी को नहीं पता कि उन्हें कहां वोट डालना है.  


कई मतदाता हो रहे परेशान 


एक और महिला को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा. उसने कहा कि उसके परिवार के 20 से ज्यादा सदस्यों ने मतदान कर दिया है लेकिन कई लोग अपने पोलिंग बूथ का पता नहीं लगने के कारण वापस लौट गए हैं. महिला ने कहा कि वे दो-तीन घंटों से बस मतदान केंद्र की तलाश कर रहे हैं. उसने कहा, ''वोट कैसे डाला जाएगा अगर वोट डालने की जगह नहीं मिलेगी!'' 


युवाओं में चुनाव व्यवस्था को लेकर रोष 


वहीं, एक युवा मतदाता का कहना है कि पहले एक ऐप से इलेक्शन के बारे में सारी जानकारी मिल जाती थी लेकिन अब वह भी पर्ची की तरह गलत है. उसने कहा कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है, पहले चुनाव कराने का एक तरीका हुआ करता था, लोगों को ऑफिस के लिए देर हो रही है, छात्रों को ट्यूशन के लिए देर हो रही है, यह इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: 


MCD Election 2022: क्या केजरीवाल भेद पाएंगे बीजेपी का 15 साल पुराना किला, जानें किस दल की क्या है स्थिति