Delhi News: पिछले दो सालों में कोरोना कई परिवारों के लिए काल बन कर सामने आया है. इस दौरान दिल्ली सरकार के कई कर्मचारियों की कोरोना कि ड्यूटी के दौरान मौत भी हो गई. वहीं इन लोगों के परिजनों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार सहायता राशि भी दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अब कोरोना ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के परिजनों को मिलने वाले मुआवजे पर खुद नजर रखेंगे.


प्रक्रिया में हुआ संशोधन
दिल्ली कैबिनेट ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर कर्मचारियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में संशोधन किया है. कैबिनेट ने इसके लिए एक ‘मंत्री समूह’ के गठन को भी मंजूरी दे दी है. यह मंत्री समूह (ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स) डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों के कोविड-19 मुआवजे के मामलों को देखेगा. 


मिलेगी एक करोड़ की सम्मान राशि
इस मंत्री समूह की अध्यक्षता डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करेंगे और इसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहेंगे. डिप्टी सीएम के नेतृत्व में मंत्री समूह व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक मामले की जांच करेगा और अंतिम निर्णय लेने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी सिफारिशें भेजेगा. उल्लेखनीय है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोविड ड्यूटी के दौरान कोरोना से शहीद होने वाले कर्मचारियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 2779 नए मामले


Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स