Delhi Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम के कई रंग देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में तीन फरवरी को बारिश होने के आसार हैं. वहीं फरवरी के शुरुआती दिनों में अधिकतम 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. दरअसल दो से चार फरवरी के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अगले दो दिन में हो सकती है बारिशमौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में तीन और चार फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके चलते सुबह और रात के वक्त शीतलहर चलने की संभावना है. 

अभी रहेगी ठंडभारत मौसम विज्ञान विभाग यानि आईएमडी के मुताबिक मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में ठंड अभी बरकरार रहेगी. विभाग के मुताबिक यूपी, एमपी पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले दो दिन में सर्दी रहने की आशंका है. 

ये भी पढ़ें

Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Covid-19 Vaccination to Children: दिल्ली में आज से बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, 21 हजार से ज्यादा हैं एलिजिबल