Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण काफी बढ़ जाता है, यह दौर लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण भरा होता है. हालांकि इस बार स्थिति में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिसंबर माह की तुलना पिछले सालों से करें तो पहले की तुलना में स्थिति बेहतर देखने को मिल रही है. दिल्ली एनसीआर प्रदूषण से काफी हद तक मुक्त हो चुका है और लोगों को बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है.


प्रदूषण मामलों के विशेषज्ञ डॉ. विजय सोनी ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि साल 2018 से अब तक की तुलना करें तो इस बार नवंबर और दिसंबर दोनों महीनों में दिल्ली और एनसीआर की प्रदूषण मामले में स्थिति काफी बेहतर रही है. अब तक धुंध-स्मॉग का अधिक प्रभाव देखने को मिलता था लेकिन इस बार इनका असर कम है. दिल्ली का AQI आंकड़ा 170 रिकॉर्ड किया गया, वहीं एनसीआर में आने वाले फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम का AQI आंकड़ा 200 से कम रिकॉर्ड गया है. इसके अलावा सबसे अधिक प्रदूषण की चपेट में रहने वाला नोएडा का AQI आंकड़ा तो 136 है जो लोगों को काफी राहत देने वाला साबित हो रहा है.


18 दिसंबर के बाद हो सकते हैं ये बदलाव 


डॉ. विजय सोनी ने कहा कि तेज हवाओं के चलने की वजह से प्रदूषण से राहत मिलता दिख रहा है. इसके साथ ही स्मॉग और धुंध की चादर को बेअसर करने में यह तेज हवाएं काफी मददगार साबित हो रही हैं. हालांकि 18 दिसंबर के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर दिल्ली और एनसीआर में बढ़ने का अनुमान है लेकिन स्थिति पहले जैसे गंभीर नहीं होगी.


जानें क्या रहेगा आज का तापमान


दिल्ली के तापमान को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को सुबह धुंध होने और दिन के समय आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही दिल्ली में आज तापमान 8 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं पड़पड़गंज में आज वायु गुणवत्ता (AQI) 136 दर्ज की गई.


G-20 कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, LG वीके सक्सेना भी रहेंगे मौजूद