Delhi Car Buy Discoun: इस साल के अंतिम दिसंबर महीने में गाड़ियों की कंपनी ग्राहकों को डिस्काउंट और अन्य ऑफर देती रही हैं. यही वजह है कि प्रमुख त्योहारों के अलावा साल के अंतिम दिसंबर माह में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री देखने को मिलती है. वहीं इस बार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत से गाड़ियों पर ग्राहकों को डिस्काउंट या छूट नहीं मिल सकेगी.


इसके पीछे प्रमुख वजह बताई जा रही है कि बहुत सी पॉपुलर लग्जरी गाड़ियां हैं पहले से ही लंबी वेटिंग में पड़ी हुई है. यानी बीते कुछ महीनों में इन गाड़ियों के मांग इतनी बढ़ चुकी है कि कंपनियों द्वारा अब इनको डिस्काउंट देने की जरूरत ही नहीं पड़ रही. 


क्यों दिसंबर महीने में मिलते हैं गाड़ियों पर डिस्काउंट


ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़े अश्विन उपाध्याय ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि साल के अंतिम महीने में बहुत से ऐसे कारण होते हैं, जिनकी वजह से नामी कंपनियां अपनी गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट देती हैं.


उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनियों द्वारा नए फेसलिफ्ट और नई जनरेशन की गाड़ियों के लांच किया जाता है, जिसकी वजह से पुरानी मॉडल की गाड़ियों की मांग नए साल में कम हो जाती है. जिसको देखते हुए साल के आखरी महीने में गाड़ियों पर भारी छूट देकर बेचने का प्रयास रहता है.


अश्विन उपाध्याय ने बताया कि ग्राहकों द्वारा गाड़ियों के नए मॉडल को ज्यादा पसंद किया जाता है, इस नए दौर में नए मॉडल की गाड़ियों को खरीद को लेकर ग्राहकों की सबसे अधिक प्राथमिकता रहती है. उन्होंने बताया कि शोरूम और डीलरशिप को निर्धारित वर्ष में अपने टारगेट को पूरा करना होता है जिसके अनुसार 1 साल में तय संख्या के अनुसार गाड़ियों को बेचने का लक्ष्य होता है.


इस दिसंबर इन गाड़ियों पर मिल सकती है छूट


1. वैगनआर पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. 


2. स्विफ्ट पर 18,000 रुपये


3. डिज़ायर पर 10,000 रुपये


4. महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर 90,000 रुपये


5. होंडा सिटी पर 60,000 रुपये


6. टाटा अल्ट्रोज़ पर 35,000 रुपये


7. सफारी पर 65,000 रुपये तक


8. निसान मैग्नाइट पर 50,000 रुपये तक


9. फॉक्सवैगन टाइगुन पर 55,000 रुपये तक छूट मिल सकती है.


आपको बता दें कंपनियां अपने स्कीम, पैकेज, ऑफर के अनुसार ऊपर लिखे छूट मिलने वाली धनराशि में भी बदलाव कर सकती हैं, ग्राहकों को खरीद पर अतिरिक्त पैसे भी देने पड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


वित्त मंत्रालय के नाम पर फ्रॉड कर रहे गैंग का दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, धोखाधड़ी से हासिल किया अहम डेटा