Delhi Weather News: हिंदुस्तान अपने भौगोलिक क्षेत्रों के कारण दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां पर सभी प्रकार के मौसम का लोग एहसाह करते हैं. आमतौर पर नवंबर से लेकर फरवरी माह तक शीत ऋतु का वक्त होता है, लेकिन इस बार हमें मौसम में अनेक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने तो दस्तक दे दी है. शीत हवाओं के चलने का भी दौर लगातार जारी है, लेकिन बीते वर्ष की तुलना में इस बार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी लोगों को हैरान कर दे रही है.


मौसम वैज्ञानिक आर. के जेनामणि ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि 'इस दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में दिन का अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री बना हुआ है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2 से 4 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री पर बना हुआ है, यानी न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. वैसे अभी बदलाव के सही रूप का आकलन करने के लिए तीसरे सप्ताह के गुजरने का इंतजार करना होगा. 20 दिसंबर के बाद का दिन दिल्ली में ठंड के प्रभाव में बदलाव को समझने के लिए सबसे सटीक रहेगा. 


मौसम परिवर्तन से दिल्ली वाले भी हैरान
दिल्ली के रहने वाले 32 वर्षीय पंकज सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, "दिल्ली का रहने वाला हूं, अब तक के जीवन में दिसंबर माह में इतनी कड़ी धूप कभी देखने को नहीं मिली. ठंड जरूर है, लेकिन दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हमें महसूस हो रही है. इसकी प्रमुख वजह बढ़ता प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन भी हो सकता है.


इस साल प्रदूषण से हालात थोड़े बेहतर
आर. के जेनामणि ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि, "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव न होने के कारण अगले तीन-चार दिनों तक राजधानी में तेज हवाओं के चलने का दौर जारी रहेगा. वहीं इस बार पिछले सालों की तुलना में दिसंबर माह में हमें कम प्रदूषण देखने को मिल रहा है, कोहरे-धुंध का प्रभाव भी दिसंबर माह में अधिक देखने को मिलता था जो इस बार थोड़ा कम है.



यह भी पढ़ें :  Delhi Crime News: दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार