Delhi-NCR weather and pollution report today: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप अब तेजी से बढ़ने लगा है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे अब कंपकंपी भी छूटने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते के अंत तक पारा और गिरने से ठंड में बढ़ोतरी होगी, साथ ही ठिठुरन भी बढ़ेगी.


गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन कम 19.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. 2 दिसंबर के बाद यह दूसरी बार है जब अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है. वहीं हवा में नमी का स्तर 51 से 95 फीसदी रहा. धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों ने दिन में भी ठंड महसूस की.


दिल्ली में कल 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा न्यूनतम तापमान


मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम पारा 20 और न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं आज दिन में धूप निकलने की संभावना है. हालांकि इस दौरान कोहरे का भी असर रहेगा. कल से न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है. गौरतलब है कि बीते रविवार को न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री सेल्यिस तक पहुंच गया थो जो कि इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान था. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है. यहां भी धूप निकलने की संभावना है. दूसरी तरफ गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनमान है.


दिल्ली में सेहत के लिए हवा 'बहुत खराब'


दिल्ली में प्रदूषण से परेशानी जारी है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 17 दिसंबर को 367 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी खराब है और 279 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कितने दलों से मिलाया है हाथ, यहां जानिए


SBI PO Prelims Result 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Probationary Officer पद के लिए हुई प्री परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक