PM Modi Residence Lunch With MPs: दिल्ली में अपने आवास पर आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. इसके लिए सांसदों को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी पीएम आवास पर मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में सांसदों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा भी होगी और कई सांसदों को पीएम की तरफ से काम को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं.


वहीं नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से भी पीएम मोदी की दोनों राज्‍यों के सांसदों के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. दोनों ही राज्‍यों में इस समय बीजेपी की सरकार है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन और सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी पूरी ताकत से रणनीति बनाने में लगी हुई है.


गृहराज्य मंत्री टेनी को लेकर संसद में आज फिर हो सकता है हंगामा


जहां पीएम आवास पर होने वाली इस मीटिंग में लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी भी मौजूद होंगे वहीं आज फिर संसद में लखीमपुर हिंसा का मामला उठ सकता है. बता दें कि कल दोनों सदन दिन भर बाधित रहे थे. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग और विपक्षी सदस्यों की निलंबन वापसी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बने रहने के कारण गुरुवार को संसद की कार्यवाही बाधित हुई. इन मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.


लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जबकि राज्यसभा में 12 सदस्यों को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निंलबित किए जाने के मुद्दा छाया रहा और विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया.


यह भी पढ़ें-


देश में Omicron के 14 नए मामले, 87 हुई संक्रमितों की संख्या, केंद्रीय गृह सचिव ने की समीक्षा बैठक


Vijay Diwas पर सरकार के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने कहा- 'Indira Gandhi ने देश के लिए 32 गोलियां खाईं, लेकिन...'