Yamuna: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बुराड़ी इलाके एक युवक की यमुना में डूब कर मौत हो गई. दरअसल यमुना में हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ा गया था, जो कल रात से ही दिल्ली पहुंचा और यमुना खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी. दीपक नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ उसके घर रक्षाबंधन के दिन आया था यमुना का जलस्तर बढ़ने की जानकारी उसे मिली तो वह यमुना पुश्ते पर बढ़े हुए पानी को देखने गया और इसी बीच वह यमुना में भी उतर गया लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और गहरे पानी में दीपक डूब गया.


वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसको निकाल कर जब बुराड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम दीपक है जो कि बुराड़ी के समता बिहार का रहने वाला था और प्रधान एनक्लेव में अपनी ससुराल में आया हुआ था. एक छोटी सी लापरवाही के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठा और अब परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. कल जब खतरे के निशान से यमुना ऊपर पहुंची तब भी अधिकारियों द्वारा और दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा भी अपील की गई थी कि लोग यमुना के पानी से दूर रहें.


Yamuna River: यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया, खाने-पीने की हो रही परेशानी


फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और लगातार जांच जारी है. इस हफ्ते के सामने आने के बाद अब हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है कोई भी यमुना के नजदीक ना जाए क्योंकि कल भी इस बात के अपील की गई थी कि यमुना में पानी बढ़ रहा है और यमुना से दूर रहें जिससे खुद को सुरक्षित रखें लेकिन दीपक ने ऐसा नहीं किया और उसकी जान चली गई.


Delhi Crime News: दिल्ली में दीवार पर पेशाब करने को लेकर बहस के बाद शख्स की चाकू मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार