Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार समस्याएं खड़ी कर रहा है. यहां प्रदूषण के कारण आम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदूषण के बढ़ती समस्या के कारण एनसीआर के अंदर हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में चार दिनों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. स्कूल को बंद करने का यह फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी और निजी ऑफिसों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों से कार्य वर्क फ्रॉम होम करवाए.


हरियाणा सरकार के पहले दिल्ली सरकार यह निर्णय दिल्ली के लिए ले लिया था. प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाण सरकार ने यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है. हरियाणा सरकार के यह सभी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश 17 नवंबर तक लागू रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र में मुनादी कर इनका व्यापक प्रचार सुनिश्चित करेगा.


दिल्ली सरकार ने भी उठाए महत्वपूर्ण कदम


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिनमें एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर रोक और सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करना (वर्क फ्रॉम होम) शामिल हैं.केजरीवाल ने एक आपात बैठक के बाद कहा कि उनकी सरकार केंद्र, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और अन्य एजेंसियों से चर्चा के बाद लॉकडाउन का प्रस्ताव भी शीर्ष अदालत के समक्ष पेश करेगी. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही और इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 473 रहा। एक दिन पहले की तुलना में इसमें कुछ सुधार हुआ. पड़ोस के गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमशः 441, 441, 423, 464 और 408 रहा.


यह भी पढ़ें:


New Delhi: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती ने उठाया सराहनीय कदम, शादी के खर्च में कटौती कर गरीब बच्चों के इलाज में दिए 50 लाख रुपये


Delhi Pollution News: प्रदूषण को लेकर गौतम गंभीर का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप, जानें- क्या कहा