Delhi Corona Cases: पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1365 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी दर 6.35 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली सरकारी की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के दौरान पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है और इलाज के बाद 1472 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही यहां एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5746 है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार 501 टेस्ट किए गए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 1473 है. 


दिल्ली के अस्पतालों में 192 कोविड मरीज भर्ती


आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में होम आइसोलेशन में 4189 मरीज हैं. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज की संख्या 192 है. दिल्ली में अब तक 3 करोड़ 79 लाख 64 हजार 658 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में कोविड बेड्स की संख्या 9593 है. इसमें से 208 बेड इस्तेमाल में हैं और 9385 खाली हैं. इसी तरह डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स में कुल 825 बेड्स हैं जिसमें से एक भी इस्तेमाल में नहीं हैं और सभी खाली हैं.




Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी


दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1354 नए मामले सामने आये थे और महामारी से एक मरीज की मौत हुई थी. दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1414 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.97 फीसदी दर्ज की गई थी. 23,694 सैंपल की जांच की गई थी. दिल्ली में सोमवार को 1076 मामले सामने आए थे. रविवार को 1485, शनिवार को 1520 और शुक्रवार को 1607 मामले आए थे.


Delhi News: दिल्ली में स्थापित होंगे चार जिला सैनिक बोर्ड, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए यह काम करता है बोर्ड