Delhi News: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार तड़के सुबह से दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली के द्वारका, आईएन, लाल किला, मयूर विहार, अशोक नगर, सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. सुबह छह बजे समय भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज व हल्की बारिश का सिलसिला जारी था. भारत मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि चार फरवरी ​को दिल्ली में बादल छाये रहेंगे और तेज हवा चलेगे. 


आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 19 और 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जो सामान्य से कम है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग ने दिल्ली, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के लिए येलो अलर्ट, और गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 


दो डिग्री कम रहा तापमान


राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. उसने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है जबकि कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. आईएमडी के बुलेटिन में बताया गया कि पालम इलाके में तड़के साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे घने कोहरे की सूचना नहीं मिली. पालम मौसम केंद्र ने दृश्यता का स्तर 800 मीटर दर्ज किया जबकि सफदरजंग में यह 1500 मीटर रहा. मौसम बुलेटिन के अनुसार आर्द्रता 95 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रही.






दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. शनिवार छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 193 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है. कई महीनों बाद दिल्ली में मध्यम श्रेणी का एक्यूआई दर्ज किया, जो दिल्ली वालों के लिए राहत की बात है. दिल्ली में शुक्रवार को भी एक्यूआई 178 दर्ज हुआ था जो मध्यम श्रेणी में था. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Board Exam 2024: स्टूडेंट्स को तनाव से बचाने NCPCR की पहल, 'परीक्षा पर्व' में टिप्स देंगे एक्सपर्ट्स