Delhi Murder Case: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा (Jangpura) इलाके में एक बुजुर्ग चिकित्सक की हत्या (Delhi Murder) का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि बुजुर्ग चिकित्सक की हत्या से पहले उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया. चिकित्सक की पट्टे से गला घोंटने से पहले उसके सिर पर किसी वस्तु से हमला किया गया था.  इसके बावजूद पुलिस हत्यारों तक पहुंने में अभी तक विफल साबित हुई है.

Continues below advertisement

डॉक्टर की हत्या के मामले की जांच जुटी पुलिस ने पॉल के घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल की है, जिसमें चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध बाहर खड़ा था, जबकि अन्य तीन घर में घुसे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डॉक्टर पॉल की पहले पिटाई की, फिर उनका मुंह बंद कर दिया और उन्हें कुर्सी से बांध दिया. पॉल को कुर्सी से बांधने के बाद उसे रसोई में ले गए, जहां उन्होंने उनके सिर पर किसी वस्तु से हमला किया और कुत्ते के पट्टे से उसका गला घोंट दिया.

Continues below advertisement

हत्या और डकैती का केस दर्ज

आरोपियों ने पॉल के दोनों कुत्तों को बाथरूम में बंद कर दिया था और वहां भागने से पहले उन्होंने घर में तोड़फोड़ की. पुलिस ने हत्या और डकैती का मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच में जुटी है. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस मृतक के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुचंने में जुटी है. 

घर पर अकेले थे डॉक्टर पॉल

डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल अपनी पत्नी नीना पॉल के साथ रहते थे. नीना दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं. जब उनके पति की हत्या हुई, तब वह काम पर थीं.

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में IMD का येलो अलर्ट, जानें- दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम