Delhi Lok Sabha Election 2024: पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप कुमार को जिताने के लिए आम आदमी पार्टी ने दो मुख्यमंत्रियों को प्रचार में उतार दिया है. कृष्णा नगर इलाके में आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवान मान ने रोड शो किया.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ में बिताये दिनों को याद करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं छोटा आदमी हूं. मेरा कसूर क्या है. क्यों मुझे जेल भेजा गया. क्या मेरा कसूर यही है कि दिल्लीवासियों को मैंने फ्री इलाज की सुविधा दी.'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैद में रहते हुए भी महिलाओं की चिंता थी. महिलाओं को सौगात देते हुए उन्होंने हजार रुपये महीना फिर से शुरू करवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 सीटें लोकतंत्र खत्म करने और संविधान बदलने के लिए मांग रही है. उन्होंने तानाशाही के खिलाफ डटकर मुकाबला करने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही को किसी भी कीमत पर आने नहीं देंगे.

Continues below advertisement

तिहाड़ में इंसुलिन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा-सीएम केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर हमला बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं काम के आधार पर वोट मांगता हूं. 10 वर्षों के शासनकाल में बीजेपी ने एक भी अच्छा काम नहीं किया."

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तिहाड़ में बिना इंसुलिन के 15 दिन रखा गया. उन्होंने कहा, "इंसुलिन के लिए मुझे गिड़गिड़ाना भी पड़ा. अब 21 दिन पूरे देश में तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा."

'4 जून को मोदी सरकार सत्ता में वापसी नहीं करने जा रही है'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को मोदी सरकार सत्ता में वापसी नहीं करने जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत की समाप्ति तक लोगों के बीच रहने का फैसला लिया है.

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान कराये जायेंगे. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन की छतरी में चुनाव लड़ रही है. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर हैं. 

Delhi: BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- 'जमानत पर छूटे, सचिवालय में जाकर...'