Delhi Garbage Disposal News: दिल्ली (Delhi) नगर निगम (Municipal Corporation) ने कूड़ा निस्तारण (Garbage Disposal) को लेकर एक अहम मुहिम की शुरुआत की है. इस अनोखी पहल के तहत दिल्ली के तमाम कार्यालयों को निगम की तरफ से सूखे कूड़े के बदले स्टेशनरी देने की योजना तैयार की गई है. इस मुहिम के पीछे जीरो वेस्ट योजना की सोच है. निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले तमाम दफ्तरों में इस योजना को लागू किया जाएगा. जिसके तहत तमाम दफ्तरों से सूखा कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा और इसके बदले में दफ्तरों को दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की तरफ से स्टेशनरी मुहैया करवाई जाएगी.


सर्वे टीम ने 31 ऑफिस को किया चिन्हित
दिल्ली नगर निगम ने आईटी वाऊ के साथ इस मुहिम को शुरू किया है. साथ ही पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से इस योजना पर काम शुरू करने का फैसला किया गया है. बाद में धीरे-धीरे इसे निगम पूरी दिल्ली में लागू करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पश्चिमी क्षेत्र में मौजूद तमाम दफ्तरों का सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. जहां से अभी कूड़ा सीधे लैंडफिल साइट्स पर जा रहा है. पश्चिमी क्षेत्र में अभी ऐसे 31 दफ्तरों को निगम की सर्वे टीम ने चिन्हित किया है. इनमें निगम, जिलाधीश, बैंक, पुलिस स्टेशन के अलावा दूसरे सरकारी दफ्तर भी शामिल हैं.


Delhi News : DTC ने तय किए बसों के नए रूट, 2 अक्तूबर से होगा ट्रायल, जानिए कितनी देर में मिलेंगी बसें


सूखे कूड़े के बदले मिलेगी स्टेशनरी
बताया जा रहा है कि योजना के तहत सभी इच्छुक कार्यालयों को सूखे कूड़े के बदले निगम द्वारा स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं इस मामले में आयुक्त पश्चिमी क्षेत्र कुमार अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब हर दफ्तर से रोजाना 12 से 15 किलो तक सूखा कूड़ा जमा किया जा रहा है और इस सूखे कूड़े के बदले उन सभी संबंधित दफ्तर को महीने के हर बुधवार को स्टेशनरी उपलब्ध करवाई जा रही है.


Delhi-NCR Rain: झमाझम बारिश से सराबोर हुई दिल्ली-एनसीआर की धरती, मौसम हुआ सुहावना