Rajendra Pal Gautam Resign: दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. गौतम देवी-देवताओं पर दिए बयान से चर्चा में आ गए थे. धर्मांतरण कार्यक्रम में बयान के बाद बवाल मच गया था. बीजेपी ने उनके को 'हिंदू विरोधी' करार देते हुए पार्टी से हटाने की मांग की थी. उनके बयान की आड़ में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले लिया था.


ट्वीट करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा पत्र सीएम को भेज दिया. राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे को बीजेपी ने हिंदुओं की जीत बताया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया. उनके मंत्री ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया. हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित बोल बोले.


आदेश गुप्ता ने कहा कि गुजरात जाने पर अरविंद केजरीवाल को मंदिर का दर्शन नजर आता है. हिंदू वोट बटोरने के लिए राम भक्त और हनुमान भक्त बन जाते हैं. केजरीवाल का छिपा हुआ एजेंडा केवल नफरत फैलाना है और यही काम उनके मंत्री कर रहे हैं. आदेश गुप्ता ने राजेंद्र पाल गौतम हिंदुओं से माफी नहीं मांगने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि सिर्फ पद से इस्तीफा देना काफी नहीं है.


Delhi: दिल्ली में 50 जगहों पर मोबाइल फायर टेंडर्स तैनात करने की तैयारी, दमकलों की संख्या भी बढ़ेगी


आदेश गुप्ता ने कहा कि गुजरात चुनाव में जाने से आम आदमी पार्टी डरी हुई है. हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए केजरीवाल सरकार ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से इस्तीफा दिलवाया. उन्होंने हिंदू वोट बटोरने के लिए आम आदमी पार्टी की रणनीति करार दिया.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे पर कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री सरेआम हिंदू देवी देवताओं को गाली देते हैं. देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हैं. 


Delhi Rain: दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की नहीं, 2007 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक वर्षा दर्ज