Pankaj Singh On CAG Report: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कैग (CAG) रिपोर्ट में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से मिले पैसों का सही इस्तेमाल नहीं किया गया और उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.
कैग रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, दिल्ली सरकार के हेल्थ सेक्टर से जुड़ी इस रिपोर्ट का एक भाग विधानसभा में पेश किया गया है और दूसरा भाग जल्द ही सदन में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में साफ-साफ बताया गया है कि किस तरह से फंड का दुरुपयोग किया गया और योजनाओं को ठीक से लागू नहीं किया गया.
पंकज सिंह का बयान
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, “मैंने कभी भी इतनी गंभीर अनियमितताएं नहीं देखीं. एक स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मैं इस रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन कर रहा हूं और सोमवार को इसकी पूरी रिपोर्ट सदन में पेश करूंगा. जो भी लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सरकारी पैसे की रिकवरी भी की जाएगी.”
दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र पर उठे सवाल
दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सालों में मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पतालों के विस्तार और स्वास्थ्य योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा किया था. लेकिन कैग की रिपोर्ट ने इन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. विपक्षी दलों ने इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली सरकार पर हमला बोल दिया है और जांच की मांग की है.
अब आगे क्या होगा?
स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि सोमवार को जब मंत्री सदन में पूरी रिपोर्ट पेश करेंगे, तब और क्या खुलासे होंगे?
इसे भी पढ़ें: निवेश के नाम पर 300 से ज्यादा लोगों को ठगा, मास्टरमाइंड 9 सालों के बाद कोलकाता से गिरफ्तार