Delhi Road Construction: राजधानी दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) को बेहतर बनाने के साथ दिल्ली सरकार अब सड़कों और फुटपाथों का कायाकल्प करने जा रही है. सरकार इस योजना पर गम्भीरता से काम कर रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही जर्जर और गड्ढों वाली सड़क और असहज यात्रा अनुभव से वाहन स्वामियों को राहत मिल जाएगी. दिल्ली सरकार अपने अधीन आने वाली सड़कों पर ड्राइविंग को स्मूथ बनाने के लिए उन पर नई परत को बिछाने की दिशा में काम कर रही है.


सरकार की इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली की करीब 1400 किलोमीटर लंबी सड़कें पीडब्लूडी के अधीन हैं.


ऊपरी परत के कमजोर होने से सड़कों पर बने गड्ढे 
पीडब्लूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों जोन की सड़कों की हालत के हिसाब से री-सरफेसिंग, स्ट्रेंथनिंग और माइक्रो सरफेसिंग की जा रही है. पीडब्लयूडी ने सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट (CRRI) से राजधानी की सड़कों की जांच कराई है. CRRI की रिपोर्ट के मुताबिक कई सड़कों की ऊपरी परत की आयु पूरी हो चुकी है. इसके कमजोर होने से सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन रहे हैं जो वाहन चलाने वालों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं.


इन सड़क और फुटपाथों को बनाया जाएगा बेहतर


•मथुरा रोड पर आली गांव बदरपुर फ्लाईओवर, जैतपुर मोड़ के पास की सड़क.


•एमबी रोड पर संगम विहार के सामने, देवली के सामने की सड़क.


•रिंगरोडपर आश्रम के पास की सड़क, आउटर रिंग रोड पर नेहरू प्लेस फ्लाइओवर के नीचे गुरु रविदास मार्ग पर मच्छी मार्केट एवं कालका पब्लिक स्कूल की रोड.


•नजफगढ़ रोड, नवादा मेट्रो स्टेशन से लेकर उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशन तक, सागरपुर, डाबड़ी-द्वारका रोड, द्वारका की सर्विसलेन, राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन से निगम कार्यालय तक की सड़क.


•यमुनापार में मुख्यरूप से गांधी नगर, ब्रहमपुरी रोड, करावल नगर रोड, आनंद विहार रोड, मौजपुर रोड, वजीराबाद रोड, आनंद विहार बस अड्डा रोड, गाजीपुर पेपर मार्केट रोड, कैलाश नगर, शाहदरा जीटी रोड और मंडोली जेल रोड आदि.


ये भी पढ़ें- DDA Housing Scheme 2023: ई-ऑक्शन से होगी DDA की लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री, 30 नवंबर से कर सकते हैं बुकिंग