Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बीते 24 नवंबर से अपनी हाउसिंग स्कीम की शुरूआत की है. इसके तहत 30 हजार फ्लैटों की 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुकिंग ली जा रही है. दो चरणों वाले हाउसिंग स्कीम के पहले चरण में अलग-अलग लोकेशनों के लिए पहले एलआईजी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत के दूसरे ही दिन दो हजार लोगों ने इन फ्लैटों में बुकिंग के लिए आवेदन दिए हैं. ये सभी फ्लैट्स नरेला, द्वारका और लोकनायक पुरम में हैं. इन फ्लैट्स की कीमत डीडीए के ब्रॉशर में दर्शायी गयी हैं.


डीडीए अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से चौबीस घंटे के भीतर ही इतनी संख्या में लोगों ने फ्लैट्स के लिए पंजीकरण किया है, उससे प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी और यह उम्मीद से अधिक होगी. उन्होंने कहा कि फ्लैट्स की पंजीकरण के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी में पचास हजार, एलआईजी में 1 लाख, एमआईजी के लिए चार लाख और एचआईजी श्रेणी के लिए दस लाख की राशि निर्धारित की गई है. फिलहाल अभी आवेदन करने वालों को केवल ब्रॉशर की कीमत के साथ सिर्फ बुकिंग राशि के तौर पर लगभग 1200 रुपये जमा करने हैं. इसके बाद उसी आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.


11 हजार लग्जरी फ्लैट की ई-ऑक्शन से होगी बिक्री


वहीं दूसरा चरण नवंबर के 30 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें 1100 लग्जरी फ्लैट्स, जिसमें पेंट हाउस और सुपर लग्जरी फ्लैट्स होंगे. ये फ्लैट्स द्वारका जैसे पॉश इलाके में हैं. इनकी बिक्री के लिए डीडीए पहली बार ई-ऑक्शन विधि को अपनाने जा रही है. बताया जा रहा है कि पेंट हाउस की शुरुआती कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये से अधिक रखे जाने की संभावना है. ऐसे में ई-नीलामी में यह कीमत कितनी पहुंचेगी, इसका अंदाजा डीडीए अधिकारी भी नहीं लगा पा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि पेंट हाउस और सुपर एचआईजी जैसे लग्जरी फ्लैट्स के लिए 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसमें बुकिंग राशि और अन्य प्रक्रिया भी योजना शुरू होने के साथ ही घोषित की जाएगी.


ये भी पढ़ें- AAP Foundation Day: 'आप' के स्थापना दिवस पर BJP सांसद गौतम गंभीर का CM केजरीवाल पर हमला, पूछे ये सवाल


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply