Delhi Metro Holi Viral Video: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली मेट्रो में वीडियो और रील्स बनाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन लोग मेट्रो के अंदर वीडियो बनाते नजर आ जाते हैं, जिनमें से कुछ लड़ाई-झगड़े, तो कुछ डांस के होते हैं,


वहीं कुछ अंतरंग वीडियो भी सामने आते हैं, जो कई बार खूब वायरल हो जाते हैं और दिल्ली मेट्रो को अनचाही पब्लिसिटी दे जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है रंगों के त्योहार होली के मौके पर.

अब जब यह वीडियो रंगों के उत्सव के मौके पर बनाया गया है तो स्वाभाविक है कि इसमें रंग तो होंगे ही. खास बात यह है कि इस वीडियो को दो लड़कियों ने मिल कर बनाया है वह भी एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए, वह भी चलती मेट्रो में जो कि काफी हैरानी की बात है. इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.





गाने पर युवतियों ने बनाया अंतरंग वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, यात्रियों से भरी मेट्रो में सवार दो युवतियां, कोच के अंत होने वाली जगह पर बैठ कर "अंग लगा दे रे...मोहे रंग लगा दे रे." गाने पर बड़ी ही अंतरंगता के साथ वीडियो बना रही हैं, बिना इस बात के परवाह किये की कोच में मौजूद अन्य यात्रियों की क्या प्रतिक्रिया उन्हें मिल सकती हैं.


हालांकि, इन युवतियों के पास ही सीट पर बैठे लोगों को इससे कुछ खास फर्क पड़ता नजर नहीं आया और वे इसे अनदेखा करते नजर आए, लेकिन दूर बैठे ज्यादातर यात्री इन दोनों युवतियों द्वारा इस तरह फिल्मी गाने पर इस अंतरंग वीडियो बनाते हुए देख कर थोड़े असहज जरूर कर रहे थे.

खूब वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो मेट्रो की किस रूट में बनाया गया था. लेकिन इन दोनों युवतियों के गाने पर किये गए इस तरह से अंतरंग एक्ट ने उन्हें वायरल जरूर कर दिया है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


इस वीडियो को लेकर हैरानी की बात यह है कि दो युवतियों ने सार्वजनिक रूप से जिस तरह से इस अंतरंग गाने को फिल्माया है, उसमें भले ही उन्हें शर्म न आई हो पर इसे देखने वाले मेट्रो में सवार यात्री जरूर अपनी आंखें चुरा रहे होंगे.


वहीं इस वीडियो मेट्रो के लिए शर्मिंदगी वाले वायरल हुई वीडियो में से एक बन गया है. अब देखना होगा कि मेट्रो प्रशासन इस पर कोई एक्शन लेता है, या फिर सामान्य वीडियो मान कर इसकी अनदेखी कर देता है.


ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल से मिलने ED मुख्यालय पहुंचीं पत्नी सुनीता केजरीवाल, कोर्ट ने दी मिलने की इजाजत