Sandeep Dixit on Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. इसको लेकर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है तो वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) का कहना है कि जेल से सीएम बने रहने में कोई कानूनी बाधा नहीं है लेकिन बेहतर होगा कि वह किसी और को सीएम मनोनीत कर दें.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, ''जेल में रहकर सीएम रहते हैं या नहीं, इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं है. यह आम आदमी पार्टी का निर्णय है कि वह क्या करना चाहती है. मैं यह कहना चाहता हूं कि बेहतर होगा प्रशासनिक तौर पर कि वह किसी और को मनोनीत कर दें. यह पूरी तरह से उनके ऊपर है. बेहतर यही होगा कि हम इंतजार करें कि आप का और केजरीवाल साहब का क्या फैसला होता है.''
बीजेपी को नैतिकता पर सवाल का हक नहीं- संदीप दीक्षितवहीं, बीजेपी द्वारा इस्तीफे की मांग किए जाने पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''राजनीति में परिपाटी है कि किसी पर रेप का आरोप लगे तो उसे हटा दिया जाए, तो उसको तो बीजेपी ने कभी याद नहीं रखा, जिसने कभी नैतिक स्टैंड नहीं लिया. तो उसे कोई हक नहीं है कि वह किसी और की नैतिकता पर सवाल उठाए.''
संदीप दीक्षित ने रूस का उदाहरण देते हुए कहा, ''यह तो मैं पहले से कह रहा हूं कि पुतिन कुछ करें न करें लेकिन वह वोट लेकर जीतते रहते हैं. वहां जितने स्थानीय लोग और विपक्ष हैं वह कहते हैं कि उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपने अंदर ले लिया है. ठीक उसी तरह बीजेपी राज्य स्तरीय और राष्ट्र स्तर के चुनाव को अपनी तरफ घुमा देते हैं.''
हिमाचल में बागियों के बीजेपी ज्वाइन करने पर यह बोलेउधर, संदीप दीक्षित ने हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों के बीजेपी ज्वाइन करने के मुद्दे पर कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है बल्कि हम यह सोच रहे थे कि इसमें इतनी देरी क्यों हो रही है. हो सकता है कि आपस में किसी बात पर एका ना बन पाई हो.
संदीप दीक्षित ने कहा कि विधायकों के बगावत के पीछे सीधे तौर पर बीजेपी है. छह महीने और साल भर की सरकार में आप अचानक कैसे नाराज हो जाते हैं. विशीला जी के समय में भी विधायक नाराज होते थे और बातकर के काम करवाना अलग बात होती है लेकिन सरकार के खिलाफ वोट करें और सरकार गिराने की कोशिश करें तो पूछना पड़ेगा न कि इसके पीछे कौन है.
ये भी पढ़ें- AAP Protest: घर जाने से रोकने पर दिल्ली पुलिस पर भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'मोदी जी..., AAP कार्यकर्ताओं को मार दो...'