Delhi MCD Results 2022: दिल्ली नगर निगम 2022  चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार 134 सीटों के साथ एमसीडी की सत्ता पर कब्जा जमाया है, वहीं तीन बार से एमसीडी में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चौथी बार सत्ता में आने का सपना टूट गया. एमसीडी के 250 वार्ड पर हुए सियासी घमासान में 3 ऐसे सीट रहे जहां से निर्दल प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया. इन सीटों में ईसापुर, सीलमपुर, मुंडका से निर्दल प्रत्याशियों के आगे बीजेपी, आप और कांग्रेस प्रत्याशियों की हार हुई है.


MCD चुनाव में 3 सीटों पर निर्दल प्रत्याशियों की हुई जीत 


दिल्ली नगर निगम 2022 चुनाव में कुल 1349 प्रत्याशियों में सबसे अधिक 382 निर्दल प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें 206 पुरुष 176 महिला उम्मीदवार रही. एमसीडी परिणाम के अनुसार कुल 382 निर्दल प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जिसमें मुंडका से गजेंद्र सिंह दराल, सीलमपुर वार्ड से शकीला बेगम और ईसापुर वार्ड से मीना देवी ने जीत हासिल की है. इन 3 सीटों पर प्रमुख पार्टी बीजेपी, आप और कांग्रेस के प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगाने के बावजूद निर्दल प्रत्याशी को हरा न सके.


जब निर्दल प्रत्याशियों ने बड़े नेताओं को दी कड़ी टक्कर


दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्ड में से 3 वार्ड पर निर्दल प्रत्याशियों कि जीत भले ही एक मामूली संख्या हो लेकिन यहां पर बड़ी पार्टियों के नामित चेहरे मैदान में थे. सीलमपुर वार्ड 225 से शकीला बेगम में बीजेपी की सीमा शर्मा, आप की नसीम बानो और कांग्रेस की मुमताज को करारी शिकस्त दी है. वही मुंडका वार्ड नंबर 35 से बीजेपी के अरुण दराल, आप के अनिल लाकड़ा और कांग्रेस पार्टी के सुरेंद्र कुमार लाकड़ा को निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र सिंह दराल ने हरा दिया. इसके अलावा ईसापुर वार्ड नंबर 126 से निर्दलीय प्रत्याशी मीना देवी ने बीजेपी की सुमन डागर, आप प्रत्याशी पिंकी खर्ब और कांग्रेस पार्टी की पूजा कौशिक को दिल्ली नगर निगम चुनाव में शिकस्त दी है.


Delhi MCD Results 2022: दिल्ली में AAP की डबल इंजन सरकार, बीजेपी-कांग्रेस पस्त, 5 प्वाइंट्स में समझें नतीजों के समीकरण