Delhi MCD Results: दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब आम आदमी पार्टी जीत गई है. वहीं इस चुनाव में सबसे अधिक चर्चा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र का है. अब इन वार्डो के आए परिणाम में आम आदमी पार्टी का दबदबा देखने को मिल रहा है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड में आने वाले मुस्लिम बाहुल्य की ज्यादातर सीटों पर आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है.


कुछ ऐसा रहा दिल्ली नगर निगम के मुस्लिम बाहुल्य वार्ड का परिणाम
दिल्ली एमसीडी के 250 वार्ड में से 21 वार्ड पर मुस्लिम वोटरों का अधिक प्रभाव है. वहीं इन वार्ड में 11 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. 6 सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं, जबकि एमसीडी चुनाव के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बीजेपी के 3 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं निर्दल के रूप में 1 प्रत्याशी को इन क्षेत्र में जीत हासिल हुई है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था. कांग्रेस पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 24 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. वहीं आम आदमी पार्टी ने 7 मुस्लिम प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था. बीजेपी ने सबसे कम सिर्फ 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था.


बीजेपी के सभी मुस्लिम प्रत्याशी की हुई हार
लोकसभा से लेकर विधानसभा और निगम चुनाव में बीजेपी द्वारा मुसलमानों को टिकट वितरण सबसे अधिक चर्चाओं में रहता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 4 मुस्लिम प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के 4 मुसलमान प्रत्याशियों की मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हार हुई है. चांदनी महल से इरफान मलिक, मुस्तफाबाद से शबनम मलिक कुरेश नगर से समीना रजा और चौहान बांगर से सब गाजी की दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार हुई है. यानी कहना होगा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों का भरोसा जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.


Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव की मतगणना खत्म, जानें AAP-बीजेपी और कांग्रेस को मिली कितनी सीट