Delhi MCD Results 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबसे अधिक 134 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत को पार कर लिया. वहीं 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी (BJP) अब सत्ता से बाहर हो चुकी है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवारों में से 784 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इन उम्मीदवारों को इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त मिली है और जनता ने पूरी तरह नकार दिया.


188 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई
दिल्ली नगर निगम के कुल 1349 प्रत्याशियों में से निर्दल प्रत्याशियों की संख्या 382 रही, जिसमें सबसे अधिक निर्दल पार्टी के ही 370 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कुल 247 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से उन्हें 9 सीटों पर जीत मिली. वहीं कांग्रेस पार्टी के 188 उम्मीदवारों की इस एमसीडी चुनाव में जनता ने जमानत जब्त कर दी. इस चुनाव में एमसीडी की सत्ता से बाहर होने वाली बीजेपी के 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. वहीं इस बार एमसीडी चुनाव में पहली बार जीत का झंडा लहराने वाली आम आदमी पार्टी के 250 उम्मीदवारों में से 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.






AAP को बीजेपी के सेंधमारी का डर
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वहीं बहुमत से कुछ ही सीट आगे आम आदमी पार्टी को अब बीजेपी के सेंधमारी का डर सताने लगा है. एमसीडी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि "बीजेपी का खेल शुरू हो गया है, हमारे निर्वाचित पार्षदों को फोन आने शुरू हो गए हैं, लेकिन हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आए या यह मिलने आए तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें. "




यह भी पढ़ें: Delhi MCD Results 2022: एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आई डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?