Aam Aadmi Party News: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. जिसके बाद 15 साल से दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी की विदाई हो गई. हालांकि एमसीडी चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही. वहीं कांग्रेस ऐतिहासिक हार दोहराते हुए सिर्फ 9 सीटें ही हासिल कर पाई.आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो चुका है. इसी के साथ दिल्ली के आम आदमी पार्टी के दफ्तरों में पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनाए जाने पर सभी देशवासियों को बधाई, लेकिन क्या आपको पता है कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने की क्या शर्तें हैं. किसी भी दल को राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए तीन मापदंडों में से किसी एक पर खरा उतरना होता है. ये हैं मापदंड
- किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय बनने के लिए यह चाहिए होता है कि पार्टी को चार राज्यों में क्षेत्रीय दल की मान्यता मिली हो.
- पार्टी तीन राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 2 प्रतिशत सीटें जीतती हो. मतलब कम से कम 11 लोकसभा सीटें हों लेकिन ये एक राज्य की न होकर किन्हीं तीन राज्यों की होनी चाहिए.
- कोई पार्टी चार लोकसभा सीटों के अलावा विधानसभा चुनाव में चार अलग-अलग राज्यों में 6 फीसदी वोट पाई हो.
राज्यों में क्षेत्रीय दल की मान्यता पाने के लिए किसी पार्टी के पास क्या योग्यता होना चाहिए. इसके लिए 3 नियम बनाए गए हैं.
- पहला नियमः राज्य में लोकसभा या विधानसभा चुनाव में पार्टी को 8 फीसदी वोट मिले हों.
- दूसरा नियमः विधानसभा चुनाव में 6 प्रतिशत वोट और दो मिलती हैं तो उसको भी राज्य निर्वाचन आयोग मान्यता देता है.
- तीसरा नियमः किसी भी राज्य में पार्टी को विधानसभा की तीन सीटें मिल जाएं.
बता दें कि चुनाव आयोग ने अभी तक बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता दी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी 3 राज्यों दिल्ली, पंजाब गोवा में स्टेट पार्टी है, जिसमें दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार है. किसी भी पार्टी को स्टेट पार्टी बनने के लिए विधानसभा चुनाव में कम से कम 6 फीसदी वोट और 02 विधानसभा सीट पर जीत जरूरी होता है. इसी नियम के तहत अगर आप गुजरात में 6 फीसदी वोट पाती है और 2 विधानसभा सीट जीतती है तो गुजरात में भी स्टेट पार्टी बन जाएगी. इसके साथ ही अगर आप यहां स्टेट पार्टी बनती है तो वह राष्ट्रीय पार्टी भी बन जाएगी.