Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी कूड़े, साफ-सफाई और शिक्षा की बदलती तस्वीर के नए विजन के साथ एमसीडी में भी आने के लिए दिल्ली के लोगों से जोरदार अपील कर रही है, लेकिन यह राह किसी भी दल के लिए इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि इस बार एमसीडी में मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) के कड़े प्रतिद्वंदी के बीच में हैं. 

 

वहीं इस चुनावी दंगल में 10 मेयर , हाउस के चार विपक्ष नेता सहित कई मुख्य सचिव जैसे बड़े नेताओं की सियासी परीक्षा होगी. उत्तरी दिल्ली के केशव पुरम वार्ड से बीजेपी के बड़े नेता योगेश वर्मा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के विकर गोयल से है. इससे पहले योगेश वर्मा 2017 निकाय चुनाव में केशवपुरम वार्ड से काउंसलर चुने गए थे, जबकि विकर गोयल बाजीपुर वार्ड से निकाय चुनाव में जीत हासिल की थी. सदनों की जिम्मेदारी संभाल चुके दोनों नेता जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी नेता अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं, तोआम आदमी पार्टी नेता गोयल कूड़े के मुद्दे और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा लोगों से कर रहे हैं.

 

पूर्वी दिल्ली में भी मुकाबला रोचक

पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड से भी बेहद कड़े मुकाबले का अनुमान है. यहां बीजेपी की तरफ से रवि नेगी और आम आदमी पार्टी की तरफ से कुलदीप भंडारी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. बीजेपी के रवि नागर ने विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कड़ी चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया के 70163 वोट के मुकाबले 66956 वोट हासिल किए थे. दूसरी तरफ कुलदीप भंडारी मुकाबले में हैं, जिन्होंने बीते फरवरी में ही कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है.

 


 

आप का ट्रांसजेंडर पर दांव

जातिगत और महिला उम्मीदवारी के साथ इस बार ट्रांसजेंडर उम्मीदवारी के आधार पर भी एमसीडी चुनावी समीकरण को बदलने का दावा किया जा रहा है. सुल्तानपुरी A वार्ड नंबर 43 से आम आदमी पार्टी ने बॉबी किन्नर को मैदान में उतारकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की रूपरेखा दिल्ली की जनता के सामने रख रही है. बॉबी किन्नर ने भी अपने 15 सालों के समाज सेवा के आधार पर जीत का दावा कर दिया है. इससे पहले 2017 एमसीडी चुनाव में भी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की तरफ से वह उम्मीदवार रहीं.

 

सबसे युवा को कांग्रेस ने दिया टिकट

सर्वे में भले कांग्रेस पार्टी अभी तक पिछड़ रही हो, लेकिन युवा और महिला उम्मीदवारों के भरोसे कांग्रेस पार्टी MCD चुनाव में अपने नैया पार होने का दावा कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने 2022 एमसीडी चुनाव में 21 साल पूजा यादव को दिल्ली के एंड्रयूज गंज से मैदान में उतारा है. 21 साल की पूजा एनजीओ में काम करती हैं और गरीब बच्चों को पढ़ाती हैं. साथ ही महिलाओं को शिक्षित करने और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्य में भी भागीदार रहती हैं.

 

दिल्ली एमसीडी में आसान नहीं दिग्गजों की राह

दिल्ली नगर निगम 2022 के चुनाव में बीजेपी आम आदमी पार्टी के कुल 100 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं जो पिछले कार्यकाल में जनप्रतिनिधि और पार्टी के जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं और इस बार उनके लिए अपनी सीटों को बचाना एक कड़ी चुनौती है. अब देखना होगा कि इन महारथियों के कार्यों पर दिल्ली की जनता इस बार मुहर लगाती है या इनके बदले एक नए उम्मीदवारों पर भरोसा करती है.