दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले मिला आखिरी रविवार भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नज़र आया. सुबह से देर रात तक मंत्री, सांसद, विधायक और संगठन के बड़े नेताओं ने घर–घर पहुंचकर वोटरों से सीधा संवाद किया. पार्टी का दावा है कि जिस जनसमर्थन की झलक रविवार को दिखी, उससे संकेत साफ हैं, BJP इस उपचुनाव में बाज़ी मारने की तैयारी में है.
 
दिल्ली के सभी 12 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों ने सुबह साढ़े सात बजे से ही डोर–टू–डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील की. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रविवार को मिले जबरदस्त जनसमर्थन के आधार पर पार्टी का आंतरिक आकलन 12 में से 11 वार्ड जीतने का है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की संगठात्मक क्षमता और बूथ मैनेजमेंट इसकी बड़ी ताकत है.

मुख्यमंत्री और नेताओं की सक्रिय जनसभाएं

दिन भर के प्रचार का मुख्य आकर्षण रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिन्होंने सुबह से रात 9 बजे तक सात बैठकें और जनसभाएं कीं. अशोक विहार और द्वारका बी वार्ड में सांसद प्रवीन खंडेलवाल व कमलजीत सहरावत के साथ उन्होंने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं से अंतिम क्षण तक मेहनत की अपील की.

Continues below advertisement

दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश वार्ड के मतदाताओं से संवाद किया. बैठक में सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक शिखा रॉय और जिला अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी मौजूद रहे. विकास और रखरखाव पर RWAs ने अपने सुझाव रखे.

दोपहर बाद संगम विहार ए वार्ड में उन्होंने सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सैनिक विहार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में समाज के अग्रणी लोगों से संवाद किया. शाम को विनोद नगर वार्ड में आयोजित जनसभा में रेखा गुप्ता ने कहा कि जनता भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व पार्षद को टिकट देने के लिए AAP को करारा जवाब देगी. देर शाम उन्होंने संगम विहार ए और नारायणा वार्ड में मतदाताओं से ट्रिपल इंजन सरकार पर भरोसा रखते हुए क्षेत्र की जल समस्या और स्वच्छता समाधान को आसान बनाने की बात कही.

Continues below advertisement

सांसदों और मंत्रियों की सभाएं, समाज विशेष से जुड़ाव

सांसद मनोज तिवारी ने मुंडका, दिचाऊं कलां और ग्रेटर कैलाश वार्ड में तीन विशाल जनसभाएं कीं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और बीजेपी इसका सम्मान करती है. उन्होंने छठ पूजा के लिए यमुना तट पर किए गए प्रबंधों को बीजेपी की प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया.

सुबह दिचाऊं कलां और दोपहर में नारायणा वार्ड में मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दो बड़े सम्मेलनों को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 की तुलना में बड़ी जीत दिलाने का आह्वान किया. जबकि शाम में विधायक नीलम पहलवान और अभय वर्मा ने दो नुक्कड़ सभाएं भी कीं. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिचाऊं और मुंडका में प्रचार कर देहात के वोटरों से BJP का समर्थन जारी रखने की अपील की.

इसी क्रम में आशीष सूद ने नारायण मे दो नुक्कड़ सभाओं में कहा कि नारायणा वार्ड को जल्द ही राजेंद्र नगर विधानसभा की तर्ज पर विकसित क्षेत्र बनाया जाएगा. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के साथ कई सभाएं कीं. विधायक चंदन चौधरी भी लगातार पदयात्राओं में जुटे रहे.

सांसद कमलजीत सहरावत ने अपने विधायक संदीप सहरावत के साथ नौ सोसाइटी बैठकों में 2017–2024 की विकास यात्रा को दोहराते हुए समर्थन की मांग की. जबकि ग्रेटर कैलाश में बांसुरी स्वराज ने जन संवाद कर मतदाताओं से पिछले आठ वर्षों की विकास यात्रा जारी रखने के लिए BJP प्रत्याशी को चुनने की अपील की.

वार्डों में नेताओं की सक्रियता और जनसम्पर्क

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने अशोक विहार में सर्वसमाज बैठक की. चांदनी चौक में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने दो सभाएं कीं. द्वारका बी में विधायक श्याम शर्मा ने तीन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय ने दक्षिणपुरी में दो महिला बैठकों को संबोधित किया. NDMC सदस्य अनिल बाल्मीकि और दिनेश प्रताप सिंह ने विभिन्न समाज बैठकों में क्षेत्र से BJP को जोड़ने की अपील की. विधायक अशोक गोयल ने शालीमार बाग में वैश्य समाज की बड़ी बैठक में शामिल होकर BJP के पक्ष में समर्थन मांगा.