Delhi Mayor Election:  दिल्ली में मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) को लेकर दिल्ली नगर निगम (MCD) की तीसरी बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक में दिल्ली के मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों को चुनने के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले भी सदन में दो बैठकें हुई थीं. दोनों बैठकों में सदन में भारी हंगामा हुआ था. जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. आज ये उमीद की जा रही है कि  दिल्ली के मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव हो जाएगा. 10 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या- क्या हुआ है.


1. दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में इस बात पर बहस हुई थी कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) की ओर से मनोनित किए गए दस सदस्यों को वोट देने का अधिकार है या नहीं. इसी बहस के बीच सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था. वहीं 24 जनवरी पीठासीन अधिकारी ने आदेश न होने का दावा करते हुए अचानक सदन स्थगित कर दिया था.


2. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की आम आदमी पार्टी को ज्यादा वोटों के चलते मेयर पद का चुनाव जीतने में आसानी होगी. वहीं स्थायी समिति के चुनाव को लेकर उसकी स्थिति अनिश्चित होगी. जिसे निगम में सबसे शक्तिशाली निकाय माना जाता है.


3. 18 सदस्यीय स्थायी समिति में से छह का आज चयन किया जाएगा. इसमें आप (AAP) को तीन और बीजेपी (BJP) को दो सीटें मिलेंगी. लड़ाई छठी सीट पर है. जो 10 मनोनीत सदस्यों - एल्डरमेन - को वोट देने की अनुमति देने पर बीजेपी के पास जाएगी. स्थायी समिति के अन्य 12 सदस्यों का चयन क्षेत्रीय चुनावों के जरिए किया जाएगा.


4. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 134 पार्षदों और एक निर्दलीय सदस्य ने नगर निकाय के पीठासीन अधिकारी सत्य शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि नियम मनोनीत पार्षदों को मतदान करने से रोका जाए. उन्होंने लिखा, "महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के चुनाव से एल्डरमैन को बाहर रखा जाना चाहिए".


5. एमसीडी के विलय और पिछले साल निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निर्धारण के बाद हुए पहले नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी 104 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.


6. इस चुनाव में दिल्ली से बीजेपी के सात लोकसभा सांसद, आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सदस्य और दिल्ली अध्यक्ष की ओर मनोनीत 14 विधायक भी वोटिंग कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि वो चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.


7. पहले आम आदमी पार्टी ने  उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से राज्य सरकार से परामर्श किए बिना 10 एल्डरमेन को मनोनित करने पर आपत्ति जताई थी. पार्टी ने सत्य शर्मा की नियुक्ति का भी विरोध किया था. आम आदमी पार्टी ने इस पद के लिए वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल के नाम की सिफारिश की थी.


8. 10 मनोनीत एल्डरमेन की  शपथ ग्रहण और उनके वोटिंग को लेकर हंगामें के बीच दो बार महापौर चुनाव को टाल दिया गया था. छह जनवरी को हुए पहली बैठक में आप और बीजेपी के सदस्य आपस में भिड़ गए थे.


9. ये मामला  सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा था. आम आदमी पार्टी ने ने समयबद्ध चुनाव की मांग की थी और कहा था कि एल्डरमेन को मतदान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.


10. AAP के मेयर उम्मीदवार डॉ शेली ओबेरॉय ने बीजेपी उमीदवार रेखा गुप्ता के खिलाफ दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया है. क्योंकि अदालत ने कहा कि चुनाव 6 फरवरी को होने वाला है और एक विस्तृत सुनवाई इसे फिर से रोक देगी.


MCD Mayor Election Today: AAP ने प्रोटेम स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट ना देने की अपील