Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली एमसीडी के चुनाव के नतीजों के आने के बाद एमसीडी के गठन के लिए आज तीसरी बार बैठक बुलाई गई है, जिसमें मेयर, उपमेयर सहित स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव होना है. इससे पहले दो मौकों पर सदन में हंगामे में बाद पीठासीन अधिकार ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी थी, जिस वजह से ये चुनाव अब तक नहीं हो पाए. आज तीसरी बार मीटिंग बुलाई गई है, लेकिन एक बार फ़िर सदन में चुनाव होने से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

 

आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है की बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में मेयर चुनाव ना होने देने के निर्देश दिए हैं. जहाँ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि बीजेपी पार्षदों को सदन शुरू होते ही किसी भी बहाने से हंगामा करने के लिए कहा गया है. वहीं पीठासीन अधिकारी और एलजी को भी उन्होंने निशाने पर लिया है. पीठाशीन अधिकारी को आड़े-हाथों लेते हुए कहा कि वो फिर से पिछली बार की तरह सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर देंगे और एलजी साहब फिर 20 दिन के बाद कि तारीख तय कर देंगे.

 


 


 

पीठासीन अधिकारी को AAP के पार्षदों की चीट्ठी, एल्डरमैन को प्रतिबंधित करने की माँग
AAP को आशंका है कि सदन में होने वाले चुनाव में एलजी द्वारा मनोनीत 10 सदस्य, जिन्हें एल्डरमैन कहा जाता है, वो बीजेपी के हक में वोटिंग करेंगे. जिसका शुरू से ही आम आदमी पार्टी विरोध करती आ रही है. वहीं इस मामले में अब AAP के 134 पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी को चीट्ठी लिख कर एल्डरमैन को मतदान से प्रतिबंधित करने की माँग की है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी गलत मंसूबे से एक बार फिर सदन में हंगामा कर सकती है.

 

बता दें कि एमसीडी चुनाव के नतीजे आये 02 महीने का वक़्त बीत चुका है. इस बीच 06 जनवरी और 24 जनवरी को दो बार मीटिंग बुला कर एमसीडी को गठित करने की कोशिश की गई लेकिन दोनो ही मौकों पर सदन में हंगामे की वजह से चुनाव को स्थगित करना पड़ा था. जिसके बाद AAP की मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव कराने की अर्जी डाली थी. हालांकि 06 फरवरी की तारीख तय होने के बाद उन्होंने अपनी अर्जी वापस ले ली थी. लेकिन आज भी उन्हें सदन में बीजेपी के द्वारा हंगामे की आशंका है.

 

बीजेपी ने सिसोदिया के ट्वीट पर किया पलटवार: 
वहीं सिसोदिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए दिल्ली बीजेपी के कार्यकारिणी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा है कि 'AAPकी कहानी साफ है, दिल्ली के लोग AAPकी बेचैनी को समझ रहे हैं.' उन्होंने ट्वीट कर कहा कि AAP को अपने बहुमत पर भरोसा नहीं है. वो ही किसी भी छोटी बात पर हंगामा कर सदन को स्थगित करवाते हैं. अगर आज भी ऐसा हुआ तो इसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.