Delhi News: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अधिकारियों ने बुधवार को घोषणा की कि लुटियंस दिल्ली (Lutyens' Delhi) में औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन (Dr APJ Abdul Kalam Lane) कर दिया गया है. एनडीएमसी ने अपने सदस्यों की बैठक में सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी. 


औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था


दरअसल, एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था. औरंगजेब लेन अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है. एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ.' करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया है. ए.पी.जे. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'अब्दुल कलाम लेन' नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में है. उन्होंने कहा कि परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है.


क्रूर शासक था औरंगजेब 
आपको बता दें कि, देश के इतिहास में औरंगजेब को कट्टर सुन्नी मुसलमान के नाम से जाना जाता है. कई इतिहासकारों की मानें तो औरंगजेब ने हिंदू सियासत पर कई अत्याचार किए थे. औरंगजेब को हिंदुओं के कई प्रमुख मंदिरों के विध्वंस का कारण माना जाता है. इसके अलावा, इस क्रूर शासक ने कई सिख गुरुओं पर भी क्रूरता दिखाई है. इससे पहले भी कई संगठन इस मार्ग के नाम को बदलने की मांग उठाते रहे हैं.


कई राज्यों में बदल रहे हैं नाम
नाम बदलने का सिलसिला दिल्ली के अलावा कई राज्यों में जारी है. कही पर स्टेशनों के नाम तो कही सड़क मार्ग के नाम लगातार बदले जा रहे हैं. हाल ही में बीजेपी शासित कई राज्यों में मुगल बादशाहों के नाम बदलकर उन्हें दूसरा नाम दिया गया. आपको बता दें कुछ दिन पहले खबर यूपी के वाराणसी से आई थी, जहां योगी सरकार ने कई मोहल्लों और सड़कों के नाम को बदलने की घोषणा की थी.