Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं. इस बीच प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलिसिला भी चल रहा है. छठे दिन शनिवार (4 मई) को सबसे ज्यादा 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस बीच 'इंडिया' गठबंधन की पार्टी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा और कुलदीप कुमार के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 


पश्चिमी दिल्ली से आप के उम्मीदवार महाबल मिश्रा ने शिवाजी प्लेस राजा गार्डन स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया. महाबल मिश्रा द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें किडनैपिंग, धमकी, किडनैपिंग या महिला को शादी के लिए मजबूर करना, व्यक्ति को गलत तरीके से कैद करना के साथ रेप का रोप शामिल है. 


महाबल मिश्रा के पास कितनी संपत्ति?
चुनावी हलफनामे के मुताबिक महाबल मिश्रा के पास 4.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 15.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 4.03 करोड़ रुपये और 19.06 करोड़ रुपये है. उन पर 16.6 करोड़ रुपये और पत्नी पर 92.68 लाख रुपये की देनदारी है. उनका आयकर बकाया 4.31 लाख रुपये और उनकी पत्नी का 1.02 लाख रुपये है.


कुलदीप कुमार के पास कितनी संपत्ति?
वहीं पूर्वी दिल्ली से आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 21.41 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही कोई अचल संपत्ति नहीं है. उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 9.44 लाख रुपये और 15 लाख रुपये है. उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें सीओवीआईडी​​-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और सार्वजनिक आदेश की अवज्ञा से संबंधित आरोप हैं. कुलदीप कुमार पर कुल देनदारी 7.58 लाख रुपये है. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज से ड्रॉपआउट हैं. 


जेपी अग्रवाल के पास कितनी संपत्ति?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक से चुनाव मैदान में उतारा गया है. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 76.98 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी की चल संपत्ति 57.33 लाख रुपये और अचल संपत्ति 10.21 करोड़ रुपये है. जेपी अग्रवाल की कुल देनदारी 20 लाख रुपये और उनकी पत्नी की देनदारी 30.97 लाख रुपये है. उन्होंने 1964 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी.


जानें नामांकन की लास्ट डेट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दिल्ली की सात सीटों के लिए अब तक 141 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है. शनिवार को करीब 51 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सबसे अधिक नामांकन पूर्वोत्तर दिल्ली से 24 और सबसे कम नामांकन चांदनी चौक सीट से थे. दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया रविवार को अवकाश के कारण रुक जाएगी और अगले दिन फिर से शुरू होगी. राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है.



'शादीशुदा होने पर भी सहमति से यौन संबंध बनाना गलत नहीं', रेप के आरोपी को दिल्ली HC ने दी जमानत