Saurabh Bhardwaj Reaction On Arvinder Singh Lovely: दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 के तहत राष्ट्रीय राजधानी की सात सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को मतदान होगा. इस बीच दिल्ली की राजनीति में सियासी उथल पुथल भी चरम पर है. न केवल सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा नहीं हैं, बल्कि पासा बदलने का क्रम भी चल पड़ा है. 


सियासी उलटफेर के इसी क्रम में शनिवार को हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद लवली और उनके समर्थक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अरविंदर सिंह लवली का बीजेपी में शामिल होने कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके इस फैसले पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. 







 
बीजेपी में उनका शामिल होना पहले से तय था


उन्होंने कहा, "जिस दिन उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तबसे ही सबको पता था कि वो बीजेपी में जाएंगे. बीजेपी की यही राजनीति रही है कि दूसरी पार्टियों को तोड़ दिया जाए, लेकिन आज भी दिल्ली की सातों सीटें INDIA गठबंधन जीत रहा है."


सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जानता पार्टी के इस फैसले को लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरी पार्टियों को तोड़ने की कार्रवाई करार दिया है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा लवली को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष से पद से हटाने के बाद से उनका बीजेपी में शामिल होना पहले से तय माना जा रहा था. उन्होंने इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ने के खिलाफ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. 


गठबंधन के फैसले से असहमत थे ये नेता 


हाल ही में अरविंदर सिंह लवली से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनसे पहले पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने पार्टी छोड़ दिया था. दोनों के इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक नसीब सिंह, कांग्रेस नेता अमित मलिक और नीरज बसोया ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी. शनिवार को इस्तीफा देने वाले सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गए. लवली सहित पांचों नेता दिल्ली में गठबंधन के फैसले से नाराज थे. 


Delhi News: योगानंद शास्त्री की कांग्रेस में 'घर वापसी', दीपक बाबरिया बोले- 'इनके आने से पार्टी को...'