Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब एक और नेता नसीब सिंह ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कांग्रेस के गठबंधन और बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने की वजह से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नसीब सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने से लेकर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.


कांग्रेस से इस्तीफा देने के सवाल पर नसीब सिंह ने कहा, "जिस आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को खत्म किया, आज दिल्ली में कांग्रेस किसी भी हाल में अपने आप को खड़ा नहीं कर पा रही है. उसी आम आदमी पार्टी ने हमारे पार्टी के नेताओं और पूर्व सीएम शीला दीक्षित, सोनिया गांधी को जिस तरह से जेल में डालने की बात कही, आज हमारी पार्टी उसी की गोद में जाकर बैठ गई. 


AAP में कांग्रेस का विलय क्यों नहीं कर देते? 


आप नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप शीला दीक्षित पर लगाए गए थे और जेल में डालने की बात कर रहे थे. आज वो आदमी खुद जेल में है. हमारी आत्मा आज मर गई है. उस आदमी के साथ जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, आज कांग्रेस पार्टी उसकी रियासत बन गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आम आदमी पार्टी में विलय कर देना चाहिए."


देवेंद्र करेंगे केजरीवाल का बचाव 


उन्होंने देवेंद्र यादव को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर भी हमला बोला. नसीब सिंह ने कहा, "देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में वो केजरीवाल का बचाव करेंगे. जबकि, पंजाब का इंचार्ज होते हुए केजरीवाल को गाली देंगे. उनका जो झूठा प्रचार था, उसके बारे में सफाई देंगे. कैसी विडंबना है कि सत्ता के लिए कांग्रेस नेता इतना नीचे गिर जाएंगे. यह बड़े अफसोस की बात है. 


उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुलाम नबी आजाद, कमल नाथ, अमरिंदर सिंह की बेइज्जती की गई. कांग्रेस में जिस तरह से बड़े-बड़े नेताओं को जलील किया जा रहा है, उससे अच्छा है कि हम उस पार्टी से इस्तीफा दे दें."


कार्यकर्ताओं को क्या जवाब दें?


उन्होंने कहा, "बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज पूर्वी दिल्ली में लोग हमसे पूछ रहे हैं कि ये आपने क्या कर दिया. कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि जिस पार्टी ने कांग्रेस को खत्म किया, हम उसके लिए प्रचार करेंगे. उसके लिए वोट मांगेंगे. लोकसभा की 7 में से 3 सीट कांग्रेस को दी गई। उनमें से 2 सीट पर बाहरी लोग हैं, जो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, कांग्रेस को एक ही सीट मिली. उदित राज और कन्हैया, मल्लिकार्जुन खड़गे की फोटो नहीं लगा रहे हैं. ये कैसी कांग्रेस है, क्या ये कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं, वो कभी कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं क्या?"


पार्टी ने पटेल के बच्चों को प्रताड़ित किया


गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सीट अहमद पटेल की थी, उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी के लिए लगा दी. उनके बच्चों को प्रताड़ित किया गया और इस भ्रष्टाचारी पार्टी को वो सीट दे दी गई. कांग्रेस इस तुच्छ राजनीति पर उतर आई है. इससे अच्छा है कि हम राजनीति छोड़ दें.


नसीब ने की सोनिया गांधी की तारीफ


नसीब सिंह ने आगे कहा, "जब कांग्रेस पार्टी की कमान सोनिया गांधी के हाथ में थी, पूरे देश की 16-17 राज्यों में सरकारें थी. उन्होंने हमारे जैसे मिडिल क्लास परिवार के लोगों को आगे बढ़ाया. शीला दीक्षित ने दिल्ली को बेस्ट सिटी का अवॉर्ड दिलवाया. मुझे सोनिया गांधी ने पार्टी में काम करने का मौका दिया, लेकिन आज वो बेबस हैं, जो अपने राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की सीट को भी कुर्बान करने के लिए तैयार हो गईं. आज हालात ऐसे बना दिए हैं कि लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, आज कांग्रेस पार्टी को नेता नहीं, बल्कि नौकर चला रहे हैं."


जीएसटी घोटाला मामले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी और बेटा समेत गिरफ्तार, मर्सिडिज-ऑडी कार जब्त