GST Fraud News: दिल्ली से सटे नोएडा पुलिस (NoidaPolice) ने करोड़ों रुपये के वस्तु एवं सेवा कर (GST) घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार (1 मई) को दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. ये लोग लगातार जांच से बचने की कोशिश कर रहे थे. 

Continues below advertisement

अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने संजय ढींगरा (55), उनकी पत्नी कनिका (54) और बेटे मयंक (27) को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी मर्सिडीज और ऑडी कार समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिया है. अवस्थी ने बताया कि आरोपियों को नोएडा सेक्टर-20 पुलिस थाने की एक टीम ने डीएनडी टोल के पास से गिरफ्तार किया. 

ऐसे करता था जीएसटी की चोरी 

Continues below advertisement

यह घोटाला (GST Scam) जून 2023 में सामने आया था, जिसमें जाली दस्तावेजों का उपयोग कर बनाई गई हजारों फर्जी कंपनियों द्वारा ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ के माध्यम से कर की चोरी की गई. जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार पुलिस जांच में सैकड़ों फर्जी कंपनियों की संलिप्तता और उनसे लगभग 10,000 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है तथा अब तक इस मामले में 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

69 करोड़ के धोखाधड़ी के दावे का आरोप

पुलिस अधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार पति-पत्नी और उनके बेटे के पास सैकड़ों करोड़ रुपये का व्यवसाय और संपत्ति है. सरकार से इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने के लिए नौ फर्जी फर्मों के माध्यम से लगभग 68 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का दावा करने का भी इन लोगों पर आरोप है. जीएसटी टैक्स चोरी के ये आरोपी पिछले चार-पांच साल से ऐसा कर रहे थे. वे नोएडा में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में पिछले नौ महीने से फरार चल रहे थे. इस अवधि के दौरान वे पकड़े जाने और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार होटल बदलते रहे.

दिल्ली-NCR में 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का आतंकी कनेक्शन? अब तक क्या-क्या हुआ