दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और हर्ष मल्होत्रा समेत कुल 16 उम्मीदवारों ने बुधवार (1 मई) को नामांकन दाखिल किया. दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों 25 मई को वोटिंग होगी. दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए सोमवार (29 अप्रैल) से नामांकन की प्रकिया शुरू की गई है. तब से अब तक कुल 42 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. दिल्ली में नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 मई है.


नामांकन दाखिल करने से पहले मनोज तिवारी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली बीजेपी के इलेक्शन इंचार्च ओपी धनखड़ और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रोड शो किया. मनोज तिवारी नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी की तरफ से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं हर्ष मल्होत्रा ईस्ट दिल्ली से मैदान में हैं. उनके रोड शो में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए.


मनोज तिवारी के पास कितनी संपत्ति है?


मनोज तिवारी ने जो चुनावी हलफानामा दाखिल किया है उसमें बैंक डिपोटिजट, इनवेस्टमेंट, ज्वेलरी और गाड़ियो सहित उनकी कुल चल संपत्ति 10.53 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की संपत्ति 1.21 करोड़ रुपये हैं. अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने बीएचयू से बीए (ऑनर्स) और फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली गुई है. साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने अपनी आय का जरिया एक्टिंग, सिंगिंग और सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन को बताया है. 


हर्ष मल्होत्रा के पास कितनी संपत्ति?


वहीं, बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने अपनी संपत्ति कुल 3.75 करोड़ बताई है. उन्होंने अपनी आय को स्त्रोत प्रिटिंग बिजनेस को बताया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से वो लॉ ग्रेजुएट हैं. 


बता दें कि दिल्ली में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 6 मई है. दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.51 करोड़ है. इसमें 81.63 पुरुष, 69.37 लाख और 1215 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. सात सीटों के लिए 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन की व्यवस्था की जाएगी. 


'दिल्ली में बीजेपी को 6 सांसद बदलने पड़े क्योंकि...' आप प्रत्याशी की नामांकन रैली में बीजेपी पर आतिशी का हमला