प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दिल्ली (Delhi)में कर्तव्य पथ (Kartavya Path) का शुभारंभ करने वाले है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट सर्किल सी-हैक्सागॉन को गुरुवार सुबह 6 बजे से ही बंद कर दिया गया है. यह पाबंदी आज रात नौ बजे तक जारी रहेगी. इससे राजधानी की कई सड़कों पर जाम की आशंका जताई जा रही है.इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है.वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील पर राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय गुरुवार दोपहर दो बजे ही बंद हो जाएंगे.


कितने रास्ते रहेंगे बंद


जानकारी के मुताबिक राजपथ के आसपास सभी 10 मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. आज वाहनों को नई दिल्ली एरिया में प्रवेश करने कीअनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय त्योहरों के अलावा इंडिया गेट पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद रहेगा.राजपथ के आसपास के सभी कार्यालय भी पूरी तरह से बंद रहेंगे.


सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो जाम और अन्य समस्याओं से बचने के लिए दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी को फालो करें. राजपथ और सेंट्रल विस्टा लान का नाम बदलकर अब कर्तव्य पथ कर दिया गया है. इसी का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.इंडिया गेट के पास स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क कर्तव्य पथ के नाम से जानी जाएगी.


दोपहर दो बजे ही बंज हो जाएंगे सभी सरकारी दफ्तर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस समेत अन्य मार्गों पर भारी जाम लगने की आशंका है. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय गुरुवार दोपहर दो बजे से बंद हो जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिहक नई दिल्ली के ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से राजपथ के आसपास स्थित सभी सरकारी कार्यालय को दोपहर दो बजे के बाद बंद करने की अपील की थी. उसकी इस अपील को विभाग ने मान लिया है.


ये भी पढ़ें