Delhi Water Crisis News: देश की राजधानी दिल्ली के झंगोला गांव और होलंबी कलां क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) द्वारा इमरजेंसी वर्क के चलते कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगा. इस बात की जानकारी डीजेबी ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी है. डीजेबी (DJB) ने अपने ट्वीट में बताया है कि 26 अप्रैल को राजधानी के कई इलाकों में 8 घंटे तक पानी सप्लाई (Delhi Water Supply) प्रभावित रहेगा. साथ ही इस बात की भी लोगों से अपील की है कि पानी की कमी से बचने के लिए अतिरिक्त पानी सुरक्षित रख लें. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर लोगों को टैंकर (Water Tanker) से पानी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई है.


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसमें बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंधु, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकौली, खामपुर, बूधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, होलंबी खुर्द, खेड़ा कलां,  खेड़ा खुर्द, नया बांस, मामूरपुर, पन्ना उद्यान शामिल है. इसके अलावा, डीडीए एरिया में मेट्रो विहार, होलंबी कलां गांव से लगते हुए एरिया नंगली पूना गांव, कादिपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिम गांव, संत नगर, बुराड़ी, बादली गांव लिबासपुर व अन्य क्षेत्रों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगा.


पानी टैंकर के लिए इमरजेंसी नंबर पर करें कॉल


दिल्ली के इन इलाकों में स्थिति को देखते हुए जल बोर्ड द्वारा लोगों को दिशा निर्देश दिया गया है कि अतिरिक्त पानी सुरक्षित रखें, जिससे ऐसे हालात में उनके दैनिक कार्य प्रभावित ना हो सके. इसके अलावा, आपातकाल और अधिक आवश्यकता में जल बोर्ड द्वारा टैंकर सुविधा से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जो होलंबी कलां में उपलब्ध होगा.. साथ ही ये भी कहा है कि लोगों को पानी की कमी को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. 


यह भी पढ़ें:  Gangster Neeraj Bawana: गैंगस्टर नीरज के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पूर्व कर्मचारी सहित 2 गिरफ्तार