Delhi Fire News: दक्षिणी दिल्ली के चर्चित सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) के तहबाजारी की दुकानों में बीती रात दो बजे के करीब कई दुकानों में आग (Fire) लग गई. कुछ ही देर में आग ने दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया. आग की इस घटना में 4 बड़ी दुकानें और कई स्टॉल जलकर खाक होने की सूचना है. आग लगने की घटना बीती रात 2 बजकर 20 मिनट की है. आग की इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. मौके पर पहुंची फायर टेंडर (Fire Tender) को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. 


आग की यह घटना सरोजिनी नगर के बापू मार्केट की है. सोमवार रात लगी आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर टेंडर की गाडियां मौके पर पहुंच गईं. सूचना के आधार पर पांच फायर टेंडर की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना किया गया. बीती रात फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया. तब तक चार दुकानें और कई स्टॉल जल चुकी थीं.  


45 मिनट लेट से पहंची फायर विभाग की गाड़ियां


सरोजिनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने abp लाइव की टीम से बात करते हुए बताया कि आग लगने की खबर उन्हें 3 से साढ़े 3 बजे के करीब मिली. जब वो मौके पर पहुंचे तो आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था. फायर टेंडर जानकारी मिलने के करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची. फायर टेंडर देर से पहुंचने की वजह से दुकानदारों का ज्यादा नुकसान हुआ. अगर समय से फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकान नहीं होता. हादसे की जगह से तकरीबन 5 मिनट की दूरी पर फायर टेंडर का ऑफिस होने के बाद इतनी देरी से हादसे की जगह पहुंचना कहीं न कहीं फायर विभाग की लापरवाही दिखाती है. शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बता रही है. 


बता दें सरोजिनी नगर मार्केट में 2005 में बम ब्लास्ट हुआ था. बम ब्लास्ट की घटना में कई लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. उसके बाद करीब 7 साल पहले भी भयानक आग लगी थी, जिसमें भी कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी. इसके बावजूद हजारों की भीड़ होने के वावजूद फायर से मिलने वाली सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का कोई पुख्ता व्यवस्था इस मार्किट में दिखता नजर नहीं आ रहा है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


फिलहाल, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में चार गारमेंट शॉप पूरी तरह जलने की सूचना है. इसके साथ लगे कई स्टॉल भी जलकर खाक हो गए. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला सका है. लोकल थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बापू मार्केट की दुकानों में आग कैसे लगी. बता दें कि मार्च में द‍िल्‍ली के करावल नगर के एक प्‍लास्‍ट‍िक फैक्‍ट्री में आग लगी थी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़‍ियां पहुंची थीं. आग तेजी से फैलने के चलते उस पर काबू पाने में फायरकर्मियों को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी थी. 


यह भी पढ़ें: Delhi News: तुगलकाबाद किले मामले पर दिल्ली HC सख्त, चार हफ्ते में अतिक्रमण हटाने का आदेश