Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. ताजा मामला मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जीन्स मैन्युफैक्चरिंग का कारोबारी से गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर एक करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन मनी मांगने से जुड़ा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बिजनेसमैन के एक्स एम्प्लॉई सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मास्टरमाईंड आनंद और अजय उर्फ काला के रूप में हुई है. ये दिल्ली के माजरा डबास इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है. 


डीसीपी हरेंद्र के. सिंह के अनुसार रानी बाग थाने की पुलिस को कुंडली और दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में जीन्स मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 अप्रैल और 18 अप्रैल को उनके मोबाइल पर गैंगस्टर नीरज बवानिया के गैंग मेंबर के नाम से धमकी भरे कॉल आये. कॉल करने वालों ने 1 करोड़ रुपये की एक्सटॉर्शन मनी की मांग की. इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर रानी बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा के मार्गदर्शन और एसीपी मंगोलपुरी राजबीर सिंह मलिक की देखरेख में रानी बाग थाने के इंस्पेक्टर जितेंद जोशी और राज पार्क थाने के एसएचओ ललित कुमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया था.


फिरौती मांगने वाला निकला बिजनेसमैन का परिचित


दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक्सटॉर्शन कॉल्स की निगरानी की और कथित मोबाइल नंबर के रजिस्टर्ड एड्रेस पर छापेमारी की. पुलिस एक्सटॉर्शन कॉल की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे शिकायतकर्ता से साथ बनी रही. आरोपियों ने एक्सटॉर्शन मनी देने के लिए शिकायतकर्ता को रिठाला चौक पर बुलाया. शिकायतकर्ता के ड्राईवर के रूप में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी लगातार लोकेशन को बदल रहे थे. इस दौरान पुलिस दुश्मनी के एंगल से भी छानबीन मकर रही थी. साथ ही बिजनेसमैन के एक्स एम्प्लॉई पर भी नजरें रखीं. कॉल के दौरान कॉलर द्वारा उपयोग किए जाने वाले शब्दों और आरोपियों के पैटर्न का भी विश्लेषण किया गया, जिससे आरोपी के बिजनेसमैन का परिचित होने का पता चला. इस क्लू के आधार पर पुलिस एक आरोपी आनंद की पहचान करने में कामयाब हुई. आनंद बिजनेसमैन के यहां पहले काम कर चुका है. उसने एक वर्ष पहले जॉब छोड़ दी थी. पुलिस ने माजरा डबास एरिया में छापेमारी की और आरोपी को दबोच लिया.


मास्टरमाईंड की निशानदेही पर सहयोगी भी गिरफ्तार 


दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आनंद ने ही ये पूरी साजिश रची थी. आरोपी आनंद शिकायतकर्ता के यहां एक साल पहले ड्राईवर के रूप में काम करता था. बाद में उसने जॉब छोड़ दी थी. उसने शिकायतकर्ता को नीरज बवानिया के नाम से डराकर पैसों की उगाही करने की योजना बनाई थी. इस योजना में आनंद ने अजय उर्फ काला को शामिल कर लिया. काला ही बिजनेसमैन को एक करोड़ रुपए देने के लिए कॉल करता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अजय उर्फ काला को भी दबोच लिया और वारादत में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया. इस मामले में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्किट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक