नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगातार विस्तार का काम चल रहा है. इस बीच अब आजीआई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल-1  में अराइवल साइड पर चल रहे विस्तार के काम को पूरा कर लिया गया है. इससे अब टर्मिनल-1 पर जो भी फ्लाइटें लैंड करेगी उसे टर्मिनल-1 सी से बाहर ना निकालकर टर्मिनल-1 से ही बाहर निकाला जाएगा. इसी के साथ अब अराइवल टर्मिनल-1 सी को बंद कर दिया जाएगा. 


टर्मिनल- 1 में प्रवेश का रास्ता पहले की ही तरह रहेगा. आपको बता दें कि पहले टर्मिनल-1 में आने वाले यात्री टर्मिनल-1 सी से एग्जिट करते थे. लेकिन अब टी-1 सी को बंद कर इसकी जगह टी-1 से ही डिपार्चर और अराइवल का रास्ता बना दिया गया है.


Delhi: जाबांज महिला सिपाही ने अपने काम से जीता सबका दिल, 73 गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तार का ये सारा काम फेज-3 ए एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. इस समय एयरपोर्ट के टी- 1 से इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं. 


बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश के व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक है. स्टेट ऑफ दी आर्ट फेसिलिटी वाले इस एयरपोर्ट का एरिया पांच हजार से अधिक एकड़ में फैला हुआ है. इस एयरपोर्ट का प्रबंधन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा किया जाता है. कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए इस एयरपोर्ट को अवार्ड भी मिल चुका है.  


E-Challan: क्या आपको पता है यूपी, बिहार, पंजाब समेत किन-किन राज्यों में E Challan सुविधा लागू है ? एक क्लिक में यहां जानें