राजधानी दिल्ली के हर्ष-विहार थाना इलाके में बीती शाम उस समयन सनसनी फैल गई, जब अचानक की गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्राया. इस हमले में दो दोस्तों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सुधीर उर्फ बंटी (35 साल) और राधे प्रजापति (30 साल) के रूप में हुई.

बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हमले के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. जिले के DCP से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे हर्ष-विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप नगर के सी-ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना पीसीआर कॉल से पुलिस को मिली थी.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज 

मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हमलावरों ने दो युवकों को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना में घायल हुए दोनों युवकों को परिजनों ने तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस वारदात पर हर्ष-विहार थाने में मामला दर्ज किया है.

आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा, आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई और सबूतों को इकट्ठा किया गया.

सुराग तलाश में जुटी पुलिस

जबकि हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है .पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है, सबूतों के आधार पर हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. 

बता दें, एक अन्य मामले में दिल्ली के मादीपुर में बाजार से लौट रहे मोहम्मद मंजूर की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके ऊपर चार राउंड फायरिंग की गई, गोलियां उनके सीने में लगने से माैके पर ही हत्या हाे गई.