दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्कूल के बाहर एक 15 वर्षीय छात्र पर कुछ छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद घायल छात्र चाकू सीने में धंसा होने के बावजूद सीधे पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपित नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Continues below advertisement

यह मामला 4 सितंबर का है. पुलिस के अनुसार छात्र पर हमला उसके स्कूल के गेट के बाहर हुआ. गंभीर रूप से घायल लड़का किसी तरह हिम्मत जुटाकर सीने में धंसे चाकू के साथ ही पहाड़गंज थाने तक पहुंच गया. पुलिसकर्मी हैरान रह गए. तत्काल उसे पहले काला कालेवती सरन अस्पताल और बाद में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर चाकू बाहर निकाला.

छात्र पर बदले की नीयत से किया हमला

जांच में सामने आया कि करीब 10–15 दिन पहले एक आरोपी नाबालिग की कुछ लड़कों ने पिटाई की थी. उसे शक था कि पीड़ित छात्र ने ही उसे पिटवाने में भूमिका निभाई थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. स्कूल के बाहर तीनों ने छात्र को रोका और हमला कर दिया.

Continues below advertisement

पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने चाकू से वार किया, जबकि दूसरे दो ने छात्र को पकड़ रखा था. यहां तक कि एक आरोपी ने पीड़ित को डराने के लिए टूटी हुई बियर बोतल भी लहराई.

शिकायत के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया. डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. स्थानीय खुफिया तंत्र और त्वरित छापेमारी की मदद से कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों (जिनकी उम्र 15 और 16 साल है) को अराम बाग इलाके से पकड़ लिया गया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू और टूटी बियर बोतल भी मौके से बरामद कर ली है.

पीड़ित की हालत स्थिर

डॉक्टरों के अनुसार समय रहते इलाज मिलने से पीड़ित की जान बच गई. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है.

यह घटना न केवल इलाके को दहला गई, बल्कि नाबालिग अपराधों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गई है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.