Delhi News: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को MRI जांच कराने में काफी परेशानी होती है. इसकी वजह है कि दिल्ली के 36 सरकारी अस्पतालों में से सिर्फ तीन ही अस्पतालों में MRI मशीन उपलब्ध है. इन तीन अस्पतालों में लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और इंदिरा गांधी अस्पताल शामिल हैं.
कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग
बाकी अस्पतालों में MRI सुविधा न होने के कारण मरीजों को या तो निजी लैब में पैसे देकर जांच करानी पड़ती है या फिर महीनों तक सरकारी अस्पतालों में नंबर आने का इंतजार करना पड़ता है. अब इस बड़ी समस्या को हल करने के लिए दिल्ली सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है.
अगली कैबिनेट बैठक में सरकार एक प्रस्ताव लाने वाली है, जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में MRI सेवा शुरू करने की योजना है. अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग MRI मशीनें खरीदने और उन्हें अस्पतालों में लगाने के लिए टेंडर जारी करेगा. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीजों को MRI जैसी जरूरी जांचें मुफ्त में मिल सकेंगी.
जरूरी जांच मुफ्त मिलने से मरीजों को बड़ी राहत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस फैसले से न सिर्फ मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि अस्पतालों में जांच प्रक्रिया भी तेज और सुविधाजनक होगी. कई बार मरीजों की हालत गंभीर होती है और तुरंत MRI की जरूरत होती है, लेकिन मशीन उपलब्ध न होने के कारण इलाज में देरी हो जाती है.
MRI (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) एक आधुनिक जांच तकनीक है जिससे शरीर के अंदर की स्थिति का सटीक पता चलता है. गंभीर बीमारियों जैसे ब्रेन ट्यूमर, स्पाइनल इंजरी, कैंसर आदि की पहचान में यह जांच बेहद जरूरी होती है. दिल्ली सरकार का यह कदम अगर लागू होता है, तो यह मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, AAP से कौन होगा शामिल?