Delhi Government Schools To Become Center For This Course: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) को अंग्रेजी सिखाने का केंद्र बनाया जाएगा. यहां के कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (Delhi Skills & Entrepreneurship University) की ओर से संचालित फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स (DSEU Free Speaking Course) को इन्हीं स्कूलों में पढ़ाया जाएगा. इसे लेकर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Delhi Education Department) ने नोटिस जारी कर दिया है. डीएसईयू (DSEU) के फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए कुल 50 केंद्र चुने गए हैं. इनमें से 44 केंद्र दिल्ली के सरकारी स्कूल (Delhi Government Schools) ही होंगे.


इस तारीख से हो सकता है कोर्स की शुरुआत –


दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योर यूनिवर्सिटी द्वारा इस फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत की तारीख के विषय में अभी पक्की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है पर ऐसी अटकलें हैं कि कोर्स 21 अगस्त से शुरू हो सकता है.


क्या रहेगी क्लासेस की टाइमिंग –


शुरू होने के बाद इस कोर्स की क्लासेस सोमवार से शनिवार तक दोपहर में तीन बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक लगेंगी. वहीं रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक का समय इसके लिए तय किया गया है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


इस कोर्स में 16 साल से लेकर 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dseu.ac.in/spoken-english-course/ इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2022 है. स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में पूरी तैयारी करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


DU Lakshmibai College: लक्ष्मीबाई कॉलेज की लाइब्रेरी में लागू हुई नई व्यवस्था, बिना रजिस्ट्रेशन ले गए किताब तो बजेगा अलार्म 


DPHCL Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में जूनियर इंजीनियर और एकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती, 18 अगस्त के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI