Delhi University To Form Committee To Maintain Teacher-Student Ratio: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अंतर्गत एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का गठन प्रैक्टिकल व ट्यूटोरियल के लिए शिक्षक-छात्र अनुपात, छात्र-समूहों के आकार से संबंधित प्रावधानों का अध्ययन, चर्चा और पुनरीक्षण करने के लिए है. प्रो. प्रकाश सिंह, निदेशक, यूडीएससी को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. विश्वविद्यालय ने इस कमेटी में जिन सदस्यों को शामिल किया हैं उनमें प्रो. के रत्नाबली, लॉ सेंटर, प्रो अशोक कुमार प्रसाद, विभाग रसायन शास्त्र के सदस्य, प्रो. आशुतोष भारद्वाज, विभाग भौतिकी और खगोल भौतिकी, प्रो. राजीव अग्रवाल, प्राचार्य, देशबंधु कॉलेज, डॉ. भुवन झा, सत्यवती कॉलेज शामिल हैं.


इन्होंने उठाए कमेटी पर सवाल -
दिल्ली विश्वविद्यालय के समक्ष प्रश्न खड़े करते हुए विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की पूर्व पदाधिकारी व दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर आभा देव ने कहा कि क्या यह एक अच्छी पहल है. ऐसी छोटी समिति में शिक्षकों प्रतिनिधि क्यों नहीं हैं. समिति के अधिकांश सदस्य प्रशासक हैं और इसलिए वे अन्य विचारों से निर्देशित होंगे.


डीयू में सब कुछ केंद्रीय रूप से संचालित है!
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य बिस्वजीत मोहंती ने भी इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि सभी विकेन्द्रीकृत और स्वायत्त निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को खतरे में डालते हुए अब दिल्ली विश्वविद्यालय में सब कुछ केंद्रीय रूप से संचालित है.


कॉलेजों को पहले अपने शिक्षक अनुपात को ऐसे बिंदु पर बनाए रखने की स्वायत्तता थी जहां ट्यूटोरियल कक्षाएं अधिक इंटरैक्टिव और छात्रों के लिए फायदेमंद होती हैं. यह एक रहस्य है कि समिति में शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बिना यह समिति कैसे कार्य करेगी और शिक्षक अनुपात पर निर्णय करेगी.


शिक्षकों पर थोपे जा रहे हैं आदेश -
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय को ऊपर से जो भी आदेश दिया जाता है, वह शिक्षकों पर थोपने के समान होगा. यह एनईपी में किया गया है और यहां भी किया जाएगा. शिक्षण समुदाय किसी भी प्रकार के मनमाने निर्णय लेने से रोकने के लिए गठित समिति में शिक्षकों के प्रतिनिधि की उपस्थिति की मांग करता है.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


UP Sarkari Naukri: यूपी उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चल रही है भर्ती, 917 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI