Delhi Fire News Today: देश की राजधानी दिल्ली में आग (Delhi Fire) की घटनाएं जानलेवा साबित होने लगी हैं. दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 के पहले 74 दिनों के दर​म्यान आग की घटनाओं ने 39 लोगों की जान ले ली. चिंता की बात यह है कि आग की घटनाओं में झुलसकर मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन पहले भी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एक चार मंजिला मकान में आग लगने से दो बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई.


दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में आग लगने से 16, फरवरी में 16 और इस महीने के 14 मार्च तक सात लोगों की जान आग की चपेट में आने से चली गई. दिल्ली में जनवरी से अब तक आग की घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, आग की चपेट आने से 100 से अधिक घायल हुए हैं. 


74 दिन में 2682 कॉलें आग की


एक जनवरी से 14 मार्च 2024 तक दिल्ली फायर सर्विस को आग से संबंधित 2,682 कॉले आई. रिपोर्ट के मुताबिक आग की इन घटनाओं में जनवरी में 51, फरवरी में 42 और 14 मार्च तक 14 लोग घायल हुए। यानी नए साल के 14 मार्च तक 107 लोग आग की चपेट में आने से घायल हुए. 


पेंट फैक्ट्री विस्फोट सबसे भयानक हादसा


साल 2024 में आग की अभी तक की घटनाओं में सबसे ज्यादा दर्दनाक हादसा दिल्ली के अलीपुर के दयालपुर बाजार में एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट और उसके बाद लगी आग  साबित हुई. भीषण आग की इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. 15 फरवरी को लगी आग में चार लोग घायल हो गये थे. दयालपुर बाजार की घटना में 11 मृतकों में 10 पुरुषों और एक महिला के जले हुए शव कारखाने से बरामद किए गए. 


83 वर्षीय महिला की कूदने से हुई थी मौत


इसके अलावा, फरवरी में एक अन्य घटना में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से कूदने के बाद एक 83 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पोती घायल हो गई. यह घटना उस समय हुई जब उनके अपार्टमेंट में आग लगी थी. 


Delhi Metro Phase IV: दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर पर आएगा 8399 करोड़ खर्च, नेटवर्क से जुड़ेंगे 2.5 लाख नए यात्री